Case of complaint of bad touch to an innocent child in school van | स्कूल वैन में मासूम से बैड टच का मामला: भोपाल में CWC की काउंसिलिंग में बच्ची के बयान ने चौंकाया – Bhopal News

ऐशबाग इलाके में स्कूल वैन के अंदर मासूम छात्रा से गंदी हरकत करने के मामले में रविवार की शाम सीडब्ल्यूसी की टीम ने मासूम छात्रा के बयान दर्ज किए हैं। इस दौरान बच्ची की मां भी मौजूद थीं। उनके भी बयान दर्ज किए गए हैं।

.

मासूम के बयानों ने सभी को हैरत में डाल दिया है। दरअसल बच्ची ने गंदी हरकत करने का आरोप जिस पर लगाया वह बच्ची के मोहल्ले में रहने वाला ढाई साल का एक मासूम है। शनिवार को बच्ची ने अज्ञात अंकल द्वारा वैन में घुसकर बैड टच का आरोप लगाया था।

हालांकि सीडब्ल्यूसी की टीम द्वारा बयान दर्ज करने से पहले ही बच्ची के परिजन किसी प्रकार की कार्रवाई ना चाहने का आवेदन थाना पुलिस को दे चुके थे। लिहाजा पुलिस ने फिलहाल आगे कोई कार्रवाई नहीं की है।

बच्ची ऐशबाग इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में केजी (किंडरगार्डन) क्लास में पढ़ती है। सूचना मिलते ही एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घटनास्थल के पास एक दुकान के सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर जब्त किए गए थे।

बता दें कि राजधानी में चार दिन में मासूम बच्ची से गलत हरकत का ये तीसरा मामला है। इससे पहले कमला नगर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के वॉशरूम में आईटी टीचर ने तीन साल की बच्ची को ज्यादती की थी। शनिवार को ही कटारा हिल्स में 10 वीं के छात्र ने केमिस्ट्री टीचर पर कुकर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तस्वीर पुलिस द्वारा घटना स्थल पर तस्दीक किए जाने की है।

तस्वीर पुलिस द्वारा घटना स्थल पर तस्दीक किए जाने की है।

मां को देखते ही बिलख पड़ी थी मासूम

बच्ची ऐशबाग के एक मोहल्ले की रहने वाली है। वैन से स्कूल आती-जाती है। स्कूल की छुट्‌टी के बाद शनिवार को वैन से घर आ रही थी। ड्राइवर ने श्री प्रोविजन स्टोर के सामने वैन पार्क की। इसके बाद कुछ बच्चों को उतारकर उन्हें उनके घर तक छोड़ने गया। वह करीब 5 मिनट बाद लौटा और फिर बच्ची को उसके घर ड्रॉप किया। घर में बच्ची मां को देखते ही रोने लगी। मां के पूछने पर उसने बताया कि एक अंकल ने उसके साथ वैन में गंदी हरकत की।

सीसीटीवी में भी घंटना की पुष्टि नहीं

पुलिस ने प्रोविजन स्टोर में लगे डीवीआर जब्त कर लिए हैं। स्टोर के बगल में ही एक कबाड़ा दुकान के फुटेज भी टीआई जितेंद्र गढ़वाल और स्टाफ ने चेक किए। iपुलिस के मुताबिक दोनों ही स्थान के फुटेज में घटना की पुष्टि नहीं हो रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *