Case of assault and extortion on a youth at police post | पुलिस चौकी पर युवक से मारपीट और रंगदारी का मामला: एडीजी के आदेश पर पटेहरा गांव पहुंची जांच टीम, चौकी इंचार्ज समेत 2 सिपाही पर होगी कार्रवाई – Mirzapur News

मिर्जापुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिर्जापुर के चील्ह थाना क्षेत्र में पुलिस की ज्यादती का मामला सामने आया है। पटेहरा गांव के शिवम सिंह ने एडीजी पीयूष मोर्डिया को शिकायत की। उन्होंने चेतगंज पुलिस चौकी प्रभारी और चार सिपाहियों पर 50 हजार रुपए की मांग और मारपीट का आरोप लगाया।

घटना 1 जुलाई की है। शिवम सिंह का पड़ोसी शक्ति सिंह से विवाद हुआ था। इस पर चेतगंज पुलिस चौकी की टीम शिवम को चौकी ले गई। शिवम का आरोप है कि चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक रामकृपाल यादव और कॉन्स्टेबल रमेश यादव, गोपाल यादव, शिवकुमार, चंद्र प्रकाश यादव ने उनकी पिटाई की।

मारपीट के बाद शिवम की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। उन्हें मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

स्वास्थ्य में सुधार के बाद शिवम ने एडीजी पीयूष मोर्डिया से न्याय की गुहार लगाई। एडीजी के निर्देश पर इंस्पेक्टर डॉ. आशुतोष, उप निरीक्षक सुधाकर सिंह और दीवान आनंद कुमार सिंह की टीम पटेहरा गांव पहुंची। टीम ने दोनों पक्षों से पूछताछ की।

सूत्रों के अनुसार जांच में मिली जानकारी के आधार पर चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *