Case filed against 7 consumers for electricity theft | बिजली चोरी मामले में 7 उपभोक्ताओं पर केस – Saharsa News

.

बुधवार को कनीय अभियंता ने पतरघट थाना में लिखित आवेदन देकर विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में सात उपभोक्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। आवेदन में कनीय अभियंता प्रशाखा पतरघट स्वराज आनंद ने कहा है कि मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसमें उनके अलावा सहायक अभियंता एसटीएफ संतोष कुमार,कनीय अभियंता एसटीएफ रविरंजन कुमार, मानव बल राजीव कुमार,विक्रम कुमार शामिल थे।

छापेमारी के दौरान धबौली पश्चिमी पंचायत के कहरा निवासी गुलाब कामत पिता गोपाल कामत पर विद्युत उर्जा चोरी के मामले में 24499 रुपये, धबौली पश्चिमी पंचायत के कहरा निवासी रणजीत दास पिता कोकाय दास पर विद्युत उर्जा चोरी के मामले में 24265 रुपए जुर्माना लगाया है।

साथ ही विशनपुर में छापेमारी के दौरान विशनपुर निवासी किष्टो प्रा. सिंह पर विद्युत उर्जा चोरी मामले में 89004 रुपये,विशनपुर के कमलजड़ी निवासी भूपेंद्र साह पिता कुंजबिहारी साह पर विद्युत उर्जा चोरी के मामले में 15919 रूपए, सूर्यनाथ यादव पिता विभीषण यादव पर विद्युत उर्जा चोरी के मामले में 32426 रूपये,दयानंद यादव पिता रसीक यादव पर विद्युत उर्जा चोरी के मामले में 30568 रूपये,जयशंकर यादव पिता मेदानी यादव पर विद्युत उर्जा चोरी के मामले में 46149 का जुर्माना लगाते पतरघट थाना में प्राथमिकी कराया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *