लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज 9 करोड़ की ठगी के आरोपी के भागने के मामले में 6 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। महानगर थाने में मामला दर्ज होने के बाद विभागीय जांच शुरू हो गई है। 23 सितंबर को पुलिस अभिरक्षा में उसको गुजरात के भावनगर पेशी
.
क्या था मामला
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 20 नवंबर 2022 को 9 करोड़ की ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ। विराज त्रिवेदी ने इकाना स्टेडियम में कॉन्सर्ट प्लान किया था। जिसमें फिल्म एक्टर टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, गायक गुरु रंधावा समेत अन्य हस्तियों से म्यूजिकल नाइट कराने की बात कही थी।
उसने कॉन्सर्ट में पैसा इन्वेस्ट कराने के नाम पर कई लोगों से 4 करोड़ लिए। इसके बाद बुक माई शो पर टिकट की बिक्री भी हुई। शो के दो दिन पहले वह मोबाइल स्विच ऑफ करके फरार हो गया। इससे दर्शकों के साथ करीब 9 करोड़ रुपए की ठगी हुई।
STF ने अमहदाबाद से गिरफ्तार किया था
पुणे के बानेर लिंक रोड का रहने वाला विराज त्रिवेदी, समीर कुमार उर्फ जितेंद्र भाई शर्मा और जयंती भाई डेरावालिया पर सुशांत गोल्फ सिटी में मामला दर्ज हुआ। इसके बाद यूपी STF ने गुजरात के अहमदाबाद से उसे गिरफ्तार किया था। 30 जुलाई 2023 से लखनऊ जेल में बंद था।
फोन न रिसीव करना बनी संदेह की वजह
ठग के भाग जाने की जानकारी होने पर पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर ने दरोगा गौरव चौधरी को कॉल लगाई। गौरव ने फोन पिक नहीं किया। इसके बाद एक-एक करके सभी के पास कॉल की लेकिन किसी ने नहीं उठाया।
रविवार को सभी पुलिसकर्मी लखनऊ लौटे तो शक गहरा गया। इसके बाद सोमवार को मामले में संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कराया गया। आगे की कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया जाएगा।
मामले में ये पुलिसकर्मी हुए निलंबित
अभिरक्षा में तैनात दरोगा गौरव चौधरी, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव, सिपाही हरीश कुमार, सिपाही मुकेश कुमार मौर्य, सिपाही रोहित कुमार व सिपाही बालेंद्र सिंह (ड्राइवर) को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर का कहना है कि संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।