Case Assault Habib Hawan Nagar INLD Candidate Ferozepur Jhirka News | फिरोजपुर झिरका से प्रत्याशी रहे हबीब पर मारपीट का केस: लूटपाट और गाड़ी तोड़ने की शिकायत, बोले- हमें कोई जानकारी नहीं – Nuh News


फिरोजपुर झिरका विधानसभा से इनेलो प्रत्याशी रहे हबीब हवननगर।

नूंह ​​​​​​के फिरोजपुर झिरका से विधानसभा चुनाव में इनेलो पार्टी से प्रत्याशी रहे हबीब हवननगर सहित 16 नामजद और 13 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि बीते 4 अक्टूबर की रात चुनाव से एक दिन पहले हबीब हवननगर और उसके दर्जन भर साथि

.

जिसकी पुलिस ने जांच पड़ताल कर हबीब, सलीम, आबिद, नियाज मोहम्मद, नसीम सरपंच, सलीम नगीना, हक्कू, इरशाद, उस्मान उर्फ पिल्ली, उसमान खांजादा, ताहिर, जफरू उर्फ नहना, जावेद अकमल ढाडोली, जकरिया, राशिद बेसर, जावेद के साथ अन्य 13 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

सलीम ने शिकायत में बताया कि 4 अक्टूबर की रात्रि वह अपनी थार में सरफराज, आरिफ, समीर, सलीम के साथ महू चोपड़ा गांव की तरफ से बड़कली की ओर आ रहे थे। तभी सामने से बॉडी कोठी पर हबीब हवननगर और उसके साथ 6-7 गाड़ियों में उसके साथियों ने उनकी गाड़ी के सामने गाड़ी लगाकर उन्हें जबरदस्ती रोक उन पर हमला कर दिया।

लाठी डंडों से मारा और जेब में रखे 5500 रुपए भी छीने इतना ही नहीं उनके सामने लगी फॉर्च्यूनर गाड़ी में हबीब हवननगर बैठा था, जिसने गाड़ी से उतरते ही उनके साथ सिर के नीचे पंच से हमला किया। अन्य लोगों ने भी उन पर हमला करते हुए लाठी डंडों से मारा और उनकी जेब में रखे 5500 रुपए भी छीन लिए। इतना ही नहीं उनकी थार गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके एक साथी ने भाग कर 112 नंबर पुलिस को फोन किया और मौके पर पुलिस आई। तो पुलिस ने उन लोगों से उन्हें बचाया और उनका उपचार कराने के लिए उन्हें मांडी खेड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी एमएलआर कटाई।

सलीम ने बताया कि हबीब हवननगर ने उन्हें और उनके साथियों को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि इस बार तो तुम्हें पुलिस ने बचा लिया है। बाकी आगे तुम्हें नहीं छोड़ा जाएगा। सलीम ने बताया कि चुनाव में हबीब हवननगर ने वोट देने के लिए उन पर बार-बार दबाव बनाया था, लेकिन उन्होंने वोट नहीं दी। जिसको लेकर उन्होंने उनके साथ इस वारदात को अंजाम दिया।

थाना प्रभारी अमन ने बताया कि शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराई गई थी। जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले के सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, हबीब हवननगर का कहना है कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। साथ ही मामले के बारे में भी नहीं पता है। पुलिस की ओर से भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई और न ही किसी प्रकार की जांच में बुलाया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *