Cars were washed by children in a primary school in Saharanpur | सहारनपुर के प्राइमरी स्कूल में बच्चों से धुलवाई गई कार: BSA ने ABSA को सौंपी जांच, ब्लॉक पुवारंका के गांव पाल्ली के प्राथमिक विद्यालय का मामला – Saharanpur News

पाइप से कार धोते हुए स्कूल के बच्चे।

सहारनपुर के प्राइमरी स्कूल में छात्र-छात्राओं से स्कूल परिसर में साफ-सफाई कराने का वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है। स्कूल परिसर में खड़ी कार को धोते हुए विद्यार्थी वीडियों में देखे जा रहे हैं। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है। ब्लॉक पुव

.

पाइप से कार धोते हुए स्कूल के बच्चे।

पाइप से कार धोते हुए स्कूल के बच्चे।

ब्लॉक पुवारंका के गांव पाल्ली के प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कुछ छात्र-छात्राओं से विद्यालय परिसर में एक कार को धुलवाया जा रहा है। स्कूल में टीचर भी बैठे हुए बच्चों को कार धोते हुए देख रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल ने सदर के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कविता से स्पष्टीकरण मांगा है।

बीएसए ने कहा कि मामले की जांच कराई गई है। वीडियो पुराना है। उस समय स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। बच्चे पानी पीने के लिए गए थे। टंकी में मजदूरों ने पाइप लगाया हुआ था। तो बच्चों ने पाइप उठाकर पानी पिया। तभी बच्चे खुद ही खड़ी कार पर पानी मारने लगे। किसी ने उसका वीडियो बना लिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *