मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी कैरारो इंडिया लिमिटेड का IPO 20 दिसंबर से ओपन होगा। कैरारो इंडिया IPO के जरिए 1,250 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी इसके लिए 1.78 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी।
मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? कैरारो इंडिया लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹668-₹704 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 21 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹704 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,784 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 14 लॉट यानी 294 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹2,06,976 इन्वेस्ट करने होंगे।
इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
1997 में हुई थी कंपनी की शुरुआत 1997 में स्थापित, कैरारो इंडिया, जो कैरारो स्पा की एक सहायक कंपनी है। इसने 1999 में ट्रांसमिशन सिस्टम और 2000 में एक्सल के साथ अपनी मैन्यूफेक्चरिंग यात्रा की शुरुआत की। कंपनी पुणे में दो मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का संचालन करती है।
IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।