Car tyre burst near 74 NP | 74 एनपी के पास कार का टायर फटा: टूर्नामेंट खेलकर आ रहे दस स्टूडेंट्स और दो टीचर थे सवार, एक बच्चे की मौत – Sriganganagar News

रायसिंहनगर के गांव 74 एनपी के पास पलटी कार।

निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले की रायसिंहनगर तहसील के गांव 74 एनपी के पास रविवार दोपहर कार का टायर फटने से इसमें सवार एक स्टूडेंट की मौत हो गई। जबकि 11 अन्य घायल हो गए। घायलों में नौ स्टूडेंट और दाे टीचर शामिल हैं। घड़साना के गांव तीन एसटीआर की संस्कार एकेडमी

.

रायसिंहनगर में हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग।

रायसिंहनगर में हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग।

तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें संभाला। कार पूरी तरह उलट गई थी। ऐसे में इसमें फंसे लोगों को काफी प्रयास के बाद बाहर निकाला गया। घायलों को समेजा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया । जहां ज्यादा चोटें नहीं होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्‌टी दे दी गई। मृतक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया गया है। हादसे में स्कूल के टीचर घड़साना निवासी प्रमोद कुमार पुत्र हरिराम और आरिफ पुत्र इमरान खान को मामूली चोटें आई। इसके अलावा स्टूडेंट हनुमानप्रसाद पुत्र शंकरलाल, अरमान खान पुत्र आरिफ मोहम्मद, दक्ष पुत्र दीपक कुमार, दिशांत पुत्र विनोद कुमार, मदन गोपाल पुत्र सोहनलाल, मेहुल कालवा पुत्र रामप्रताप, मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद शाफिक, विवेक प्रतापसिंह पुत्र हितेंद्र सिंह और अभिजोत पुत्र बूटासंह को मामूली चोटें आईं।

रायसिंहनगर के गांव 74 एनपी के पास पलटी कार।

रायसिंहनगर के गांव 74 एनपी के पास पलटी कार।

जानकारी मिलते ही समेजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को संभाला। मृतक का शव सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाकर परिजनों को जानकारी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर पहुंचे एसआई ओम मान ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई जबकि हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हुई है।

गांव 74 एनपी के पास हादसे के बाद अस्पताल में मौजूद लोग।

गांव 74 एनपी के पास हादसे के बाद अस्पताल में मौजूद लोग।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *