कार पलटने से पांच लोग घायल हो गए।
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। गोरा टीला रोड पर स्थित भेड़ फार्म के पास एक कार अचानक पलट गई, जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज ज
.
इलाज कराकर लौट रहा था परिवार
यह हादसा उस समय हुआ जब भरतपुर गांव निवासी उमाशंकर जाटव अपने परिवार के साथ शिवपुरी से इलाज करवाकर घर लौट रहे थे। कार में उमाशंकर परिहार, रवि जाटव, अभिषेक जाटव, निर्भिन जाटव और शांति जाटव सवार थे।
बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में उमाशंकर जाटव को गंभीर चोटें आईं हैं, जबकि अन्य चार लोगों को भी चोटें पहुंची हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल शिवपुरी ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मामले की जांच की जा रही है।