सांवरी बाजार के भुताई में गुरुवार शाम को एक तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कार ड्राइवर को भी चोट आई है।
.
भुताई निवासी विकास पवार (20) और साथ गोलू बाइक पर सवार होकर छिंदवाड़ा की तरफ जा रहे थे । मोड़ के पास पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
हादसे में विकास का पैर टूट गया, जबकि गोलू को सिर में चोट लगी है। कार में दो लोग सवार थे, जिसमें से चालक को भी गंभीर चोट लगी है, तीनों अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।