घटना गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करणपुरा के पास हुई।
गिरिडीह में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार तालाब में घुस गई। हादसे में कार सवार एक युवती की मौत हो गई। जबकि कार में बैठे दूसरी व्यक्ति की तलाश जारी है। घटना गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करणपुरा के पास हुई।
.
मृतका की पहचान पचंबा के बोड़ो निवासी संजय सिन्हा की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में हुई। कोमल रांची में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। वह कुछ दिन पहले ही गिरिडीह अपने घर आई थी।

युवती ने आईसीयू में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कार का शीशा तोड़ बाहर निकाला गया युवती को
कोमल एक साथी के साथ बेंगाबाद से गिरिडीह लौट रही थी और इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने दल के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया। कार का शीशा तोड़कर कोमल को बाहर निकाला गया। उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां आईसीयू में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
वहीं, पुलिस कार में सवार दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कार कोई और चला रहा था या कोमल खुद ड्राइव कर रही थी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।