Car accident on Shaheed Path, Lucknow | लखनऊ के शहीद पथ पर देर रात कार का एक्सीडेंट: टायर फटने के कारण पलटी; इकाना स्टेडियम के सामने की घटना – Lucknow News

लखनऊकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के पास गुरुवार को एक कार हादसे का शिकार हो गई। कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया।

कार के मालिक रुद्र नारायण सिंह हैं। वे गोमती नगर एक्सटेंशन के हिमालयन कालोनी में रहते हैं। वे अपना जरूरी काम निपटाकर कार UP 32 NW 2000 से घर लौट रहे थे। इसी दौरान इकाना स्टेडियम के पास उनकी कार का टायर फट गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को सीधा करवाया। इसके बाद चालक कार लेकर मौके से चला गया। पुलिस के मुताबिक, कार में केवल चालक ही सवार था। इस हादसे में किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *