Car accident Chopal Shimla 3 youth Died Himachal News | शिमला में कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 युवकों की मौत: मृतकों की उम्र 28 से 32 वर्ष के बीच, हादसा सराहं-पुलवाहल मार्ग पर आधी रात को हुआ – Shimla News

शिमला के चौपाल में दुर्घटनाग्रस्त कार

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के चौपाल में बीती रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन नौजवानों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

.

पुलिस के अनुसार, तीनों युवक ऑल्टो कार नंबर HP-10C-0476 में सराहं से पुलवाहल की तरफ जा रहे थे। मंगलवार रात करीब पौने एक बजे इनकी गाड़ी लिहाट नाला के पास लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे तीनों कार सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

शिमला के चौपाल में दुर्घटनाग्रस्त कार।

शिमला के चौपाल में दुर्घटनाग्रस्त कार।

जुब्बल के रहने वाले थे तीनों मृतक

गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और रात में तीनों के शव खाई से निकाले गए। यह हादसा लिहाट नाला के पास पेश आया। तीनों मृतक जुब्बल क्षेत्र के रहने वाले थे। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

तीनों ने मौके पर तोड़ा दम

मृतकों की पहचान परीक्षित भारती (28) निवासी कदरोट गांव, विनोद कुमार (32) निवासी चतरू गांव और मुकेश (32) निवासी दोची गांव के रूप में हुई है। मृतकों के शवों का चौपाल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। कुछ देर बाद शव परिजनों को सौप दिए जाएंगे।

कहां जा रहे थे युवक, यह जानकारी नहीं: SHO

SHO चौपाल ने बताया कि हादसा आधी रात में हुआ है। युवक गाड़ी में कहां से किधर जा रहे थे। यह अभी पता नहीं चल पाया है। यह जानकारी परिजनों से पूछताछ के बाद ही चल पाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *