Captain Markram’s catch turned the match match moments, match records, klassen, buttler, markram Captain Markram’s catch turned the match | कप्तान मार्करम के कैच ने पलटा मैच: रीजा हेंड्रिक्स ने हवा में छलांग लगाई; बटलर के डायरेक्ट थ्रो पर क्लासन आउट

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Captain Markram’s Catch Turned The Match Match Moments, Match Records, Klassen, Buttler, Markram Captain Markram’s Catch Turned The Match

स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। अफ्रीकी टीम ने शुक्रवार को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 7 रन से हराया। इस जीत से अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल के नजदीक पहुंच गई है।

सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। अफ्रीकी टीम तेज शुरुआत के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। डी कॉक ने 38 बॉल पर 4 चौके और 4 छक्के के सहारे 65 रन की पारी खेली। मिलर ने 43 रन की उपयोगी पारी खेली।

रन चेज में इंग्लिश टीम ने 61 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से लियाम लिविंग्सटन और हैरी ब्रूक ने 42 बॉल पर 78 रनों की आक्रामक साझेदारी करके जीत की उम्मीदें जगाई। फिर आखिरी 3 ओवर में कगिसो रबाडा, मार्को यानसन और एनरिक नॉर्त्या ने किफायती गेंदबाजी करके इंग्लैंड को 20 ओवर में 156 पर रोक दिया।

इस मैच में कई मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखने को मिले। जोफ्रा आर्चर के ओवर में 21 रन आए। मार्क वुड ने कंट्रोवर्सिअल कैच। इंग्लिश कप्तान बटलर ने डाइव लगाकर शानदार कैच लिया। रीजा हेंड्रिक्स ने हवा में उड़कर कैच लिया।

ENG Vs SA मैच के 8 मोमेंट्स…

1. जोफ्रा आर्चर के ओवर में 21 रन

डी कॉक ने 38 बॉल 65 रन बनाए।

डी कॉक ने 38 बॉल 65 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर में बल्लेबाज कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए। चौथा ओवर लेकर आए जोफ्रा आर्चर। क्विंटन डी कॉक ने डिकॉक को लगातार 3 बाउंड्रीज लगाईं। इनमें 2 सिक्स भी शामिल थे। इस ओवर में आर्चर ने 21 रन दिए।

2. मार्क वुड का विवादित कैच

मार्क वुड अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे।

मार्क वुड अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे।

साउथ अफ्रीका की पारी का 9वां ओवर आदिल रशीद डाल रहे थे। दूसरी गेंद आदिल ने लेग साइड पर फेंकी, जिसे डी कॉक ने फाइन लेग की ओर स्वीप किया। मार्क वुड ने कैच लिया, लेकिन डी कॉक को लगा कि गेंद जमीन से टकराई है। थर्ड अंपायर ने इसका फैसला किया। वीडियो देखा गया तो गेंद मार्क वुड के कंट्रोल में नहीं थी और जमीन से टकरा गई थी। डी कॉक नॉटआउट करार दिए गए।

3. बटलर का शानदार कैच

बटलर ने दूसरे तरफ डाइव लगाकर कैच पकड़ा।

बटलर ने दूसरे तरफ डाइव लगाकर कैच पकड़ा।

12वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने दूसरे ओपनर का विकेट भी गंवा दिया। यहां क्विंटन डी कॉक 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आर्चर ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। बटलर ने हवा में छलांग लगाकर डी कॉक का कैच पकड़ा। डी कॉक शॉर्ट पिच बॉल पर कट करना चाहते थे, लेकिन बटलर ने एक हाथ से कैच पकड़ लिया।

4. करन का बेहतरीन कैच

करन के इस शानदार कैच से मार्को यानसन आउट हुए।

करन के इस शानदार कैच से मार्को यानसन आउट हुए।

साउथ अफ्रीका की पारी का आखिरी ओवर जोफ्रा आर्चर लेकर आए। उन्होंने दूसरी बॉल पर फुलर गेंद डाली। यानसन उसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेलने को गए। लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगी और हवा में गई। करन पीछे की ओर उल्टा घूमे और दौड़ लगाई, आखिर में दोनों हाथों से आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच लपक लिया।

5. ब्रूक का आउटफील्ड में कैच

हैरी ब्रूक ने आउटफील्ड में आगे दौड़ते हुए कैच लपका।

हैरी ब्रूक ने आउटफील्ड में आगे दौड़ते हुए कैच लपका।

पारी का आखिरी ओवर डाल रहे जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए। उन्होंने पहली बॉल पर डेविड मिलर और दूसरी बॉल पर मार्को यानसन को पवेलियन की राह दिखाई। आर्चर के इस ओवर से 8 रन आए।आर्चर ने मिलर को ऑफ स्टंप की लाइन में फुलर गेंद डाली। मिलर ने हवाई शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लगकर फ्लैट गई। बॉउंड्री के पास गेंद डिप होने लगी और ब्रूक ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाया और दोनों हाथ से एक लो कैच लपका।

5. बटलर का डायरेक्ट हिट

विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासन 8 रन बनाकर आउट हुए।

विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासन 8 रन बनाकर आउट हुए।

14वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां हेनरिक क्लासन 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोस बटलर ने डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट किया। वुड बॉलिंग कर रहे थे, उन्होंने क्लासन को वाइड गेंद डाली। जो लेग स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच धीमी गति की थी, बॉल एक टप्पा में बटलर के पास पहुंची और पैड पर लगकर स्क्वायर लेग की ओर चली गई। मिलर दौड़ पड़े थे लेकिन क्लासन थ्रो ना आने की उम्मीद से सुस्त पड़ गए। बटलर ने गेंद उठाकर डायरेक्ट थ्रो कर दिया। नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्लासन रन आउट हो गए।

6. रीजा हेंड्रिक्स का डाइविंग कैच

हवा में रीजा हेंड्रिक्स, उन्होंने फिल साल्ट का कैच लिया।

हवा में रीजा हेंड्रिक्स, उन्होंने फिल साल्ट का कैच लिया।

164 रन चेज कर रही इंग्लैंड ने पहला विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया। कगिसो रबाडा ने अपने पहले ओवर में फिल सॉल्ट को पवेलियन की राह दिखाई। सॉल्ट 11 रन बनाकर आउट हुए। रीजा हेंड्रिक्स ने उनका शानदार कैच पकड़ा। दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल थी। रबाडा ने चौथे स्‍टंप पर फुलर बॉल डाली। फिल सॉल्ट ने कवर के बाई ओर ड्राइव किया। लेकिन रीजा ने बायीं ओर छलांग लगाई और एक बेहतरीन कैच लपका।

7. क्लासन ने बेयरस्टो का कैच छोड़ा

हेनरिक क्लासन ने डीप बैकवर्ड पॉइंट पर कैच ड्रॉप किया।

हेनरिक क्लासन ने डीप बैकवर्ड पॉइंट पर कैच ड्रॉप किया।

चौथे ओवर में जॉनी बेयरस्टो को जीवनदान मिला। कगिसो रबाडा के ओवर की पहली बॉल पर हेनरिक क्लासन ने डीप बैकवर्ड पॉइंट पर उनका कैच ड्रॉप किया। चौथे ओवर की पहली बॉल पर रबाडा ने ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ बॉल डाली। बेयरस्टो ने बैकफुट से ही स्‍क्‍वायर ड्राइव खेला। बॉल हवा में गई लेकिन डीप प्‍वाइंट पर क्‍लासन के हाथ से बॉल निकल गई।

8. मारक्रम ने कैच से मैच पलटा

मार्क्ररम ने हैरी ब्रूक का कैच 53 रन पर लिया।

मार्क्ररम ने हैरी ब्रूक का कैच 53 रन पर लिया।

इंग्लिश पारी का आखिरी ओवर एनरिक नॉर्त्या डाल रहे थे। मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 14 रन की जरुरत थी। पहली बॉल पर एनरिक नॉर्त्या ने ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद डाली। ब्रूक ने मिड ऑफ क्लियर करने के लिए शॉट खेला। मिड ऑफ पर मार्क्ररम खड़े थे। उन्होंने पीछे की ओर दौड़ लगाई और इनफील्ड के हल्का बाहर जाकर शानदार कैच लपक लिया।

अब जानिए रिकार्ड्स के बारे में…
1. टी-20 WC 2024 में सबसे तेज फिफ्टी

टी-20 WC 2024 में सबसे तेज फिफ्टी बनाने के मामले में डी कॉक ने अमेरिकी कप्तान आरोन जोन्स की बराबरी कर ली हैं। आरोन ने कनाडा के खिलाफ इस विश्व कप के पहले मुकाबले में 22 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। डी कॉक ने आज इंग्लैंड के खिलाफ यहीं कारनामा किया। उन्होंने 22 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई।

2. सिंगल इनिंग में लगातार कम से कम एक विकेट
बॉलिंग करते हुए लगातार इनिंग में कम से कम एक विकेट लेने का रिकॉर्ड अब एनरिक नॉर्त्या के नाम हो गया हैं। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल की लगातार 16 इनिंग में 16 विकेट लिए है। उन्होंने इंग्लिश स्पिनर ग्रीम स्वान के 15 इनिंग में 15 विकेट का रिकॉर्ड तोडा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *