Capital Sangini Forum’s two-day religious journey concluded | कैपिटल संगिनी फोरम की दो दिवसीय धार्मिक यात्रा संपन्न: महिलाओं ने अहिंसा और शाकाहार का प्रचार-प्रसार किया – Jaipur News

मानव एवं समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी कैपिटल संगिनी फोरम की दो दिवसीय धार्मिक यात्रा आनंद पूर्वक सम्पन्न हुई । इस दौरान अहिंसा, शाकाहार सहित भगवान महावीर के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार किया गया।अध्यक्ष शकुंतला पांड्या और सचिव अलका जैन ने बताया कि ह

.

इस वर्ष की यात्रा में महिलाएं महावीर नगर जैन मंदिर, जयपुर से बस द्वारा रवाना होकर देवली जैन मंदिर के दर्शन करते हुए कोटा पहुंची व वहां पर आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, महावीर नगर प्रथम व द्वितीय के जैन मंदिर, दादाबाडी मंदिर आदि के दर्शन किए।

संस्थापक अध्यक्षा विनीता जैन व अध्यक्षा शकुन्तला पांड्या ने कहा कि दोपहर में सदस्याओं ने आक्सीजन पार्क के मनोरम दृश्यों को निहारा व शाम को कोटा रिवर फ्रंट भ्रमण किया जो कि बहुत ही कलात्मक रूप से बना हुआ है।वहां का लेजर शो भी देखा। रात्रि-विश्राम संत भवन में करके अगले दिन प्रातः सभी आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दर्शन, पूजन-पाठ करके रवाना हुए व बिजौलिया पार्श्वनाथ के दर्शन कर मेनाल पहुंच कर वहां के सुंदर प्राकृतिक झरनों को देखा तत्पश्चात स्वस्तिधाम जहाजपुर मंदिर के दर्शन किये।

भूगर्भ से प्रकटित जैन धर्म के 20 वें तीर्थंकर भगवान मुनिसुव्रत नाथ के दर्शन लाभ प्राप्त कर गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माता से आशीर्वाद प्राप्त किया। रात्रि में वापस जयपुर पहुंचे। अलका जैन ने बताया कि इन सभी मंदिरों में लगभग ₹ 11000/ की राशि कैपिटल संगिनी की ओर से दी गई। पूरी यात्रा के दौरान बस में सभी सदस्याओं ने समता गोदिका की मधुर आवाज में भजन ,अंताक्षरी व हीरल और सीमा जैन व मीना चौधरी द्वारा आयोजित गेम खेले व इनाम भी जीते।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *