छत्तीसगढ़ के कांकेर में सोमवार को वनरक्षक भर्ती की फिजिकल टेस्ट के दौरान दौड़ते समय एक अभ्यर्थी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, 200 मीटर दौड़ के दौरान अचानक सांस फूलने के कारण महेंद्र कुमार कुरेटी बेहोश होकर गिर गया। अभ्यर्थी को जवानों ने सीपीआर दे
.
कांकेर डीएफओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि, चारामा के कोचवाही निवासी महेंद्र कुमार कुरेटी शारीरिक टेस्ट देने पहुंचा था। 200 मीटर दौड़ में आधा ही दूर तक दौड़ पाया था कि, अचानक उसका सांस फूलने लगा और दौड़ते-दौड़ते गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई।
दौड़ से पहले वाम-अप करने की सलाह
डीएफओ ने कहा कि, शारीरिक दक्षता परीक्षण के पहुंच रहे सभी अभ्यर्थियों को सलाह दिया जा रहा है कि, परीक्षण में भाग लेने से पहले आकर वाम-अप करते हुए अपने शरीर को फ्री कर लें। शरीर में किसी भी तरह से परेशानी हो तो पहले सलाह ले लें। जिससे परीक्षण के दौरान किसी तरह से कोई परेशानी ना आए और सफलता पूर्वक अपना परीक्षण दे सकें।
आज से शुरू हुई भर्ती प्रकिया
बता दें कि, कांकेर में 134 वनरक्षक भर्ती के लिए 25711 युवाओं ने फार्म भरा है। जिसका आज 9 दिसम्बर से जिला सेनानी मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षण शुरू किया गया। परीक्षण के लिए लिए रोजाना 2500 अभ्यर्थी पहुंचेंगे।
अभ्यर्थियों का चार प्रकार से परीक्षण लिया जा रहा है। जिसमें 200 मीटर दौड़, गोला फेंक, लम्बी कूद और 800 मीटर दौड़ शामिल है। शारीरिक दक्षता परीक्षण से तैयार मेरिट सूची के अनुसार, अभ्यर्थियों की परीक्षा लेकर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।