Canara Bank Removes ‘Fraud’ Tag from Anil Ambani’s Loan Account, Informs Bombay High Court | अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस को राहत: केनरा बैंक ने लोन अकाउंट से फ्रॉड टैग हटाया, बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा था मामला

  • Hindi News
  • Business
  • Canara Bank Removes ‘Fraud’ Tag From Anil Ambani’s Loan Account, Informs Bombay High Court

मुंबई14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इससे पहले SBI, यूनियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक भी कंपनी के लोन अकाउंट को फ्रॉड  घोषित कर चुके हैं। - Dainik Bhaskar

इससे पहले SBI, यूनियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक भी कंपनी के लोन अकाउंट को फ्रॉड  घोषित कर चुके हैं।

उद्योगपति अनिल अंबानी को केनरा बैंक से बड़ी राहत मिली है। बैंक ने उनके लोन अकाउंट पर लगाया गया फ्रॉड (धोखाधड़ी) का टैग वापस ले लिया है। गुरुवार को केनरा बैंक ने बॉम्बे हाईकोर्ट को इस फैसले की जानकारी दी।

नवंबर 2024 में केनरा बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और रिलायंस टेलीकॉम के लोन अकाउंट्स को फ्रॉड घोषित किया था। बैंक का आरोप था कि कंपनी ने लोन की रकम का दुरुपयोग किया और कई नियमों का उल्लंघन किया।

RCom और उसकी सहयोगी कंपनियों पर केनरा बैंक समेत कई बैंकों का हजारों करोड़ रुपए कर्ज है। इससे पहले SBI, यूनियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक भी कंपनी के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित कर चुके हैं।

बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा था मामला

अनिल अंबानी ने केनरा बैंक के फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अंबानी की दलील थी कि बैंक ने उनका पक्ष सुने बिना ही खाते को फ्रॉड घोषित कर दिया। फरवरी 2025 में कोर्ट ने बैंक के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी और RBI से भी जवाब मांगा था।

गुरुवार को सुनवाई के दौरान केनरा बैंक ने कोर्ट को सूचित किया कि उन्होंने अनिल अंबानी के अकाउंट से फ्रॉड का टैग हटा लिया है। अब मामले की अगली सुनवाई तय तारीख पर होगी।

23 जून को SBI ने भी RCOM के अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया था।

23 जून को SBI ने भी RCOM के अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया था।

कानूनी सलाह के बाद हटाया फ्रॉड टैग

बैंक की ओर से कोर्ट में कहा गया कि आंतरिक समीक्षा और कानूनी सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि, बैंक ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या कंपनी की ओर से कोई नया भुगतान हुआ है। कानूनी प्रक्रिया के चलते यह कदम उठाया गया है।

SBI भी लगा चुका फ्रॉड टैग

SBI ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCOM) के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित किया था। SBI अब RCOM के पूर्व डायरेक्टर अनिल अंबानी का नाम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को रिपोर्ट करने की तैयारी कर रहा है। जिससे टेलीकॉम कंपनी के फाइनेंशियल पर नई कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है।

SBI ने 23 जून 2025 को RCOM को एक लेटर भेजकर कहा कि उसकी फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन कमेटी ने कंपनी के लोन अकाउंट को फर्जी करार दिया है। फॉरेंसिक ऑडिट और कई नोटिसों के बाद बैंक ने पाया कि कंपनी ने फंड का दुरुपयोग किया। आरोप है कि RCOM ने लोन के पैसों को रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड (RTL) और ग्रुप की अन्य कंपनियों को डायवर्ट किया। साथ ही लोन की शर्तों का उल्लंघन भी किया।

अंबानी ने कहा- बिना सबूत के फ्रॉड टैग लगाया

रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCOM) के लोन अकाउंट को फ्रॉड घोषित करने के बाद अनिल अंबानी ने SBI को लैटर लिखा। उन्होंने कहा है कि SBI ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCom) के लोन खाते पर फ्रॉड टैग बिना कोई ठोस आधार या सबूत के लगाया है।

अनिल अंबानी ने लिखा कि कि बैंक ने उन्हें या कंपनी को व्यक्तिगत सुनवाई का मौका नहीं दिया, जो कि न्यायसंगत प्रक्रिया का उल्लंघन है। इसके अलावा SBI ने सुप्रीम कोर्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट और RBI के निर्देशों की अनदेखी की है।

अनिल ने कहा SBI से कई बार इस फैसले के पीछे का आधार मांगा, लेकिन उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इसीलिए ये फैसला पक्षपातपूर्ण और एकतरफा है। पत्र में यह भी संकेत दिया गया है कि अनिल SBI के इस फैसले के खिलाफ वे कानूनी कदम उठाने के लिए तैयार हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *