Canal overflows, panic in Gadaipur and surrounding areas | नहर ओवरफ्लो, गदईपुर और आसपास के इलाकों में दहशत – Jalandhar News

.

गदईपुर के बीच से गुजरती बिस्त दोआब नहर बुधवार को एक बार फिर ओवरफ्लो हो गई। कुछ दिन पहले भी ऐसे ही हालत बन गए थे। बुधवार को गदईपुर व आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया। नहर का पानी बाद दोपहर सड़क से होते हुए कॉलोनी में जाना शुरू हो गया।

आसपास के इलाकों के लोग व दुकानदार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने नहरी विभाग को जानकारी दी। लोगों ने कहा कि नहरी विभाग व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों में दहशत है कि अगर रात को एकदम पानी आ गया तो हालात चिंताजनक हो सकते हैं। घरों-गलियों में पानी भर जाएगा और गंदगी भी आ जाएगी। इससे बीमारियां भी फैल सकती हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि हफ्ते में तीसरी बार नहर ओवरफ्लो हो गई है। इस बार तो नहर का पानी बाहर सड़क पर आ गया है। इस बारे में नहरी विभाग को पहले ही जानकारी दी गई थी कि नहर में गंदगी और कब्जों के कारण हालात बिगड़ रहे हैं, इसका स्थायी हल निकाला जाए। लेकिन नहरी विभाग के अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए सारी बात निगम पर थोप दी। इन दोनों विभागों के बीच आपसी तालमेल न होने के कारण लोगों का बड़ा नुकसान हो सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *