Canadian police said- Sikhs should help in investigation against India | कनाडा पुलिस ने भारत के खिलाफ सिखों से मदद मांगी: कहा- भारतीय एजेंट्स हमारे लोगों की हत्या में शामिल; भारत के राजदूत पर भी आरोप


29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत-कनाडा विवाद के बीच कनाडाई पुलिस विभाग RCMP के कमिश्नर माइक डुहेम ने देश में रहने वाले सिख समुदाय से मदद मांगी है।

PTI के मुताबिक, डुहेम ने मंगलवार को रेडियो कनाडा चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, हम कनाडा में हुई हिंसा में भारत की भूमिका की जांच कर रहे हैं। अगर किसी के पास इस केस से जुड़ी कोई जानकारी है तो वे इसे हमें दे। इसके लिए उन्होंने कनाडा में रहने वाले सिख समुदाय से भी अपील की।

इससे पहले डुहेम ने सोमवार को कनाडा में हुई हिंसा के लिए भारतीय एजेंटो के शामिल होने का आरोप लगाया था।

कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने भी मंगलवार (15 अक्टूबर) को भारत सरकार के एजेंट्स पर खुफिया जानकारी जुटाने, टारगेट किलिंग, कनाडा के नागरिकों को धमकाने और हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। सितंबर में कनाडाई PM ने इस हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा था।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। सितंबर में कनाडाई PM ने इस हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा था।

अधिकारी बोले लोगों को सुरक्षा देना हमारा फर्ज

डुहेम ने सोमवार ओटावा में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि लोगों की सुरक्षा के लिए कनाडा में चल रहे इस नेटवर्क को खत्म करना जरूरी है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा-

QuoteImage

लोग सुरक्षित महसूस करने के लिए कनाडा आते हैं। उन्हें सुरक्षा देना हमारा फर्ज है।

QuoteImage

उन्होंने आरोप लगाया कि बिश्नोई गैंग भारत सरकार के एजेंटों से जुड़ा हुआ है। यह गैंग देश में एशियाई समुदाय खासकर खालिस्तान समर्थक लोगों को निशाना बना रही है।

ट्रू़डो का आरोप- भारत सरकार के एजेंट्स से लोगों को खतरा है इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंट्स पर खुफिया जानकारी जुटाने, टारगेट किलिंग, कनाडा के नागरिकों को धमकाने और हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया।

इससे पहले ट्रूडों ने RCMP के सबूतों का हवाला देते हुए कहा था कि, कनाडा से निकाले गए भारत के 6 डिप्लोमैट्स उन गतिविधियों में शामिल थे, जिससे लोगों को खतरा है। कनाडा ने इस मामले को लेकर भारत के साथ काम करने की कई कोशिशें कीं, लेकिन भारत ने हर बार मदद से इनकार कर दिया।

भारत ने ट्रूडों के आरोप पर पलटवार कर इन्हें बेबुनियाद बताया है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कनाडा वही बिना कोई पुख्ता सबूत दिए रटे-रटाए आरोप दोहरा रहा है। हमारे हाई-कमिश्नर को टारगेट किया जा रहा है।

3 दिन में भारत-कनाडा के बीच क्या-क्या हुआ?

13 अक्टूबर: कनाडा ने भारत को एक चिट्ठी भेजी। इसमें कहा कि भारतीय हाई-कमिश्नर संजय कुमार वर्मा और दूसरे डिप्लोमैट्स एक मामले में संदिग्ध हैं। कनाडा ने मामले की जानकारी नहीं दी, पर इसे निज्जर मामले से जोड़कर देखा गया।

14 अक्टूबर: भारत ने अपने डिप्लोटमैट्स को संदिग्ध बताए जाने पर विरोध जताया और कनाडा के राजदूत को तलब किया। कुछ ही घंटों बाद भारत ने संजय कुमार वर्मा और दूसरे डिप्लोमेट्स को वापस बुला लिया। देर रात खबर आई की कनाडा ने भी भारत से अपने 6 राजदूतों को वापस आने का आदेश दिया है।

15 अक्टूबर: कनाडा के प्रधानमंत्री ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स के सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया।

………………………….

भारत-कनाडा के विवाद से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

भारत-कनाडा विवाद में अमेरिका बोला- भारत सहयोग नहीं कर रहा:जांच में मदद करे; ट्रूडो का आरोप- निज्जर की हत्या में भारतीय अफसर शामिल

खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर मामले को लेकर भारत-कनाडा में विवाद के बीच अब अमेरिका का भी बयान आया है। अमेरिका ने भारत पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को कहा- भारत पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। हम चाहते हैं कि भारत सरकार कनाडा के साथ जांच में मदद करे। भारत ने अब तक ऐसा नहीं किया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *