Campaign to give digital identity to farmers started Hanumangarh Rajasthan | किसानों को डिजिटल पहचान देने का अभियान शुरू: पहले दिन 251 का पंजीकरण, 11 अंकों की विशेष आईडी से मिलेगा योजनाओं का लाभ – Hanumangarh News

हनुमानगढ़ में किसानों को डिजिटल पहचान देने का अभियान शुरू।

हनुमानगढ़ जिले में किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री (एग्रीस्टैक) अभियान की शुरुआत हुई। 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के पहले दिन ही 251 किसानों का पंजीकरण किया गया और 218 किसानों की फार्मर आईडी जारी की गई।

.

जिला कलेक्टर काना राम के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत किसानों को 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आईडी दी जा रही है। यह आईडी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पहले दिन गुरुसर, मालारामपुरा, लोंगवाला, बरमसर, शेरेका, चक सरदारपुरा और साहुवाला ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए गए।

218 किसानों की फार्मर आईडी जारी की गई।

218 किसानों की फार्मर आईडी जारी की गई।

इन शिविरों में किसानों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर मिल रहा है। कृषि विभाग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उद्यानिकी विभाग पीएम कुसुम योजना, चिकित्सा विभाग टीबी स्क्रीनिंग और पीएमजेएवाई केवाईसी, तथा महिला एवं बाल विकास विभाग प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए आवेदन ले रहे हैं। साथ ही, बैंकिंग सेवाओं के तहत अटल पेंशन योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए भी पंजीकरण किया जा रहा है।

अगले चरण में 7 से 9 फरवरी तक 31 एसएसडब्ल्यू, मानकसर, मिर्जावाली मेर और किकराली सहित अन्य ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे। इस पहल से किसानों को न केवल डिजिटल पहचान मिलेगी, बल्कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से उठा सकेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *