.
श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को इस साल की शुरुआत में यूके और यूरोप में कारगो निर्यात के लिए आर ए थ्री लाइसेंस मिला था। इससे हवाई अड्डे से यूके और यूरोप को 380 टन प्रति माह एक्सपोर्ट होने लगा था। वहीं इससे पंजाब के अलावा हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ से भी कारगो अमृतसर से जाना शुरू हुआ था।
हाल ही में यूके की ऑडिट टीम के निरीक्षण में एक एक्सरे मशीन सही वर्किंग करते हुए न मिलने और मशीन चलाने के लिए स्टाफ की कमीं पाए जाने के कारण लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद यूके और यूरोप में कारगो जाना बंद हो गया है, जिससे करीब 75 प्रतिशत कमाई घट गई।
अमृतसर से हफ्ते में 3 दिन बर्मिंघम और 3 दिन गेटविक के लिए उड़ान जा रही हैं। हर फ्लाइट में करीब 15 टन कारगो ले जाने की क्षमता है। रेगुलेटेड एजेंट थर्ड कंट्री वेलिडेशन प्रोसेस (आरए थ्री) लाइसेंस मिलने के बाद दिल्ली में रश होने के कारण कई कारोबारी अमृतसर से यूके-यूरोप माल भेजना शुरू हो गए थे।
इसमें रेडीमेड गारमेंट, यार्न, मैंगो, हरी मिर्च, अन्य फ्रूट्स जा रहा था। वहीं लुधियाना, चंडीगढ़, हरियाणा से भी सामान आना शुरू हुआ था। वहीं अब लाइसेंस सस्पेंड होने के कारण यूके-यूरोप को कारगो जाना बिलकुल बंद हो गया है। वर्तमान में एयरपोर्ट से दुबई, मलेशिया, सिंगापुर, दोहा के लिए कारगो सुविधा चल रही है।
अमृतसर से दिल्ली के मुकाबले कारगो फ्रेट कम होने और वहां रश ज्यादा होने के कारण दिल्ली के कारोबारियों ने इस तरफ रुख किया था। यूके और यूरोप के लिए कारगो की सुविधा दोबारा शुरू होने से एयरपोर्ट को भी फायदा होगा। इसका लाभ व्यापारियों को भी मिलेगा जो अपना माल भेजते हैं।
दिल्ली और हरियाणा का माल भी यहां पहुंचने लगा था। एक्सरे मशीन की प्रॉपर वर्किंग शुरू होने और उसे चलाने के लिए पूरा स्टाफ लगाए जाने के बाद यह आडिट दोबारा करवाया जाएगा। इसके बाद ये सब दुरुस्त पाए जाने पर फिर से लाइसेंस बहाल हो जाएगा और यूके और यूरोप के लिए कारगो सुविधा शुरू हो जाएगी।
इससे एयरपोर्ट को भी फायदा होगा। फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव और अमृतसर विकास मंच ने हवाई अड्डा के आर्थिक विकास के लिए यह मुद्दे तुरंत हल करने की मांग की है, ताकि यूके-यूरोप के लिए कारगो दोबारा से शुरू होने से एयरपोर्ट का आर्थिक विकास हो सके। फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के ग्लोवल कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला ने कहा कि इससे एयरलाइंस भी प्रभावित हो रही हैं, क्योंकि वह संचालन का घाटा पूरा करने के लिए कारगो पर निर्भर रहती हैं।
ऐसे में आरए थ्री लाइसेंस जल्द बहाल करवाया जाना चाहिए। इसके लिए उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन एम सुरेश से भी अपील की गई है। ^दूसरे एयरपोर्ट से एक्सरे मशीन डिस्पैच हो चुकी है और एक या दो दिन में आ जाएगी। वहीं दोबारा से आडिट टीम के रिव्यू के बाद इसी महीने के अंत तक यूके और यूरोप के लिए दोबारा से कारगो शुरू हो जाएगा। वहीं स्टाफ का कोई इश्यू नहीं है। -संदीप अग्रवाल, कार्यकारी एयरपोर्ट डायरेक्टर