नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर UPI से जुड़ी रही। UPI यूजर्स जल्द ही फेस या फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार UPI को ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI बायोमेट्रिक के जरिए पेमेंट की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। वहीं, रिलायंस जियो ने मंगलवार (29 जुलाई) को भारत में अपना जियो पीसी (JioPC) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये भारत का पहला AI-रेडी क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. फिंगरप्रिंट के जरिए कर सकेंगे UPI पेमेंट: जल्द मिल सकती है नई सुविधा, अभी लेनदेन के लिए PIN का इस्तेमाल होता है

UPI यूजर्स जल्द ही फेस या फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार UPI को ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI बायोमेट्रिक के जरिए पेमेंट की सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद UPI पेमेंट करने के लिए पिन की जरूरत ऑप्शनल हो जाएगी।
बायोमेट्रिक पेमेंट में पहचान फिंगरप्रिंट, फेस ID जैसी अनोखी शारीरिक विशेषताओं से होगी। ये PIN या पासवर्ड से ज्यादा सुरक्षित और आसान है, क्योंकि इसे कॉपी करना मुश्किल है। जैसे आप अपने स्मार्टफोन को फिंगरप्रिंट और फेस ID के जरिए अनलॉक कर पाते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. भारत का पहला AI-रेडी क्लाउड कंप्यूटर जियो पीसी लॉन्च: सिर्फ एक क्लिक से टीवी बन जाएगा कंप्यूटर, मंथली प्लान ₹599 से शुरू

रिलायंस जियो ने मंगलवार (29 जुलाई) को भारतीय बाजार में अपना जियो पीसी (JioPC) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये भारत का पहला AI-रेडी क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म है।
आसान शब्दों में कहें तो, अब आपको महंगा लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदने की जरूरत नहीं है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप अपने टीवी या किसी भी स्क्रीन को हाई-एंड कंप्यूटर में बदल सकते हैं।
इस सर्विस को 599 रुपए महीने की शुरुआती कीमत में एक्टिव करवाया जा सकता है। वहीं, इसका सालाना प्लान 4,599 रुपए का है। नए यूजर्स को यह सर्विस एक महीने तक फ्री मिलेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. एपल पहली बार चीन में रिटेल स्टोर बंद करेगा: वहां कंपनी के कुल 56 स्टोर्स; अब भारत-UAE के बाजारों में नए स्टोर खोलने की प्लानिंग

टेक कंपनी एपल ने चीन में रिटेल स्टोर को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी 9 अगस्त को डालियान शहर के पार्कलैंड मॉल में स्थित अपने स्टोर को बंद करेगी। यह पहली बार है जब एपल 2008 में चीन में पहला स्टोर खोलने के बाद कोई आउटलेट बंद कर रही है।
हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह चीन में बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने और भारत, सऊदी अरब, और UAE जैसे मार्केट में नए स्टोर खोलने पर फोकस कर रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव नहीं होगा: आयकर विभाग बोला- इसे 12.5% से बढ़ाकर 18.5% करने की खबरों में सच्चाई नहीं

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स को बढ़ाने की खबरों को फेक बताया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर LTCG को 12.5% से बढ़ाकर 18.5% करने की अफवाहें फैली थीं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ किया कि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए LTCG टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. अमेरिकी टीम ट्रेड-डील के लिए 25 अगस्त को भारत आएगी: दोनों देशों के बीच छठे राउंड की चर्चा होगी, अक्टूबर तक पहला फेज पूरा होने की उम्मीद

अमेरिका के ऑफिशियल्स ट्रेड डील को लेकर 25 अगस्त को भारत आएंगे। यहां दोनों देशों के बीच होने वाले बाइलेटरल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) को लेकर छठे राउंड की चर्चा होगी।
यह खबर ऐसे समय आई है, जब दोनों देश 1 अगस्त की समय सीमा से पहले अंतरिम ट्रेड डील को फाइनल करने का प्रयास कर रहे हैं। अमेरिकी प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ के सस्पेशन पिरियड की आखिरी तारिख भी 1 अगस्त ही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

