- Hindi News
- Business
- Business News Update; Silver At All time High, Selling At ₹93,094 Per Kg
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। चांदी बुधवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। ये 221 रुपए महंगी होकर 93,094 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले मंगलवार 21 मई को चांदी 92,873 रुपए पर थी।
वहीं, अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में टेस्ट देने की जरूरत नहीं है। आप अपना ड्राइविंग टेस्ट प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर या ड्राइविंग स्कूल जाकर दे सकेंगे।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गुरुवार (23 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- औफिस स्पेस सॉल्यूशंस के IPO सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है।
- पोको F6 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…
1. ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी : ये ₹93,094 प्रति किलो बिक रही, 10 ग्राम सोना ₹100 सस्ता होकर ₹74,114 का हुआ
सोने में बुधवार (22 मई) को मामूली गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 100 रुपए सस्ता होकर 74,114 रुपए पर आ गया है।
हालांकि चांदी आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। ये 221 रुपए महंगी होकर 93,094 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले मंगलवार 21 मई को चांदी 92,873 रुपए पर थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO में टेस्ट की जरूरत नहीं : 1 जून से प्राइवेट सेंटर पर दे सकेंगे, ड्राइविंग एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट भी मिलेगा
अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) में टेस्ट देने की जरूरत नहीं है। आप अपना ड्राइविंग टेस्ट प्राइवेट ट्रेनिंग सेंटर या ड्राइविंग स्कूल जाकर दे सकेंगे।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नए नियमों की घोषणा की है। ये नए नियम 1 जून 2024 से लागू होंगे। नए नियमों के तहत 3 बड़े बदलाव किए गए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. RBI सरकार को रिकॉर्ड 2.11 लाख करोड़ सरप्लस ट्रांसफर करेगा : ये पिछले साल से 1.23 लाख करोड़ ज्यादा, तब 87,416 करोड़ का ट्रांसफर हुआ था
RBI बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए सरकार को रिकॉर्ड 2,10,874 करोड़ रुपए के सरप्लस ट्रांसफर को मंजूरी दी है। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में RBI ने सरकार को 87,416 करोड़ का सरप्लस ट्रांसफर किया था। यानी, ये पिछले साल की तुलना में 1.23 लाख करोड़ रुपए ज्यादा है।
सरप्लस का ये ट्रांसफर FY24 के लिए है, लेकिन यह FY25 के लिए सरकार के अकाउंट में दिखाई देगा। सरप्लस की घोषणा RBI के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 608वीं मीटिंग में की गई। ये मीटिंग 22 मई को मुंबई में गवर्नर शक्तिकांत दास की चेयरमैनशिप में की गई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. अडाणी पर लो-ग्रेड कोयले को हाई-ग्रेड में बेचने का आरोप : कंपनी ने आरोपों को झूठा बताया, शेयर पहले गिरे फिर रिकवर होकर बंद हुए
अडाणी ग्रुप ने फाइनेंशियल टाइम्स की उस रिपोर्ट में लगाए गए उन आरोपों को “झूठा और निराधार” बताया है, जिसमें कहा गया था कि अडाणी ने ग्रुप लो-ग्रेड का कोयला खरीदा और हाई ग्रेड का बताकर महंगे दामों में बेच दिया। अडाणी ग्रुप के इस बयान के बाद उसके शेयरो में रिकवरी दिखी।
ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.63% की तेजी के साथ 3,137 रुपए पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में ये 3,073 रुपए पर आ गया था। वहीं अडाणी पोर्ट 0.53% गिरकर 1,378 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ये 1,364 रुपए तक आ गया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. टोक्यो टेक इंवेंट में फ्लाइंग कार का डेब्यू : जमीन-पानी दोनों पर उतर सकती है, भारत में 3 कंपनियां कर रहीं एयर टैक्सी पर काम
टोक्यो के एक इंटरनेशनल टेक इवेंट में पहली बार फ्लाइंग कार का डेब्यू हुआ। शहर के कोटो वार्ड में टोक्यो बिग साइट कन्वेंशन सेंटर के बाहर एक पार्किंग लॉट में पायलट के साथ इस कार ने 10 मीटर ऊपर तक उड़ान भरी। कार का नाम ‘हेक्सा’ है, जिसे अमेरिकी कंपनी लिफ्ट एयरक्राफ्ट इंक ने डेवलप किया है।
हेक्सा के टॉप पर 18 प्रोपेलर लगे हुए हैं। यह 4.5 मीटर चौड़ी, 2.6 मीटर ऊंची है और इसका वजन लगभग 196 किलोग्राम है। ये सिंगल सीट कार है, जो जमीन और पानी दोनों पर लैंडिंग कर सकती है। भारत में भी महिंद्रा और मारुति सुजुकी समेत तीन कंपनियां इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार पर काम कर रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. मर्सिडीज मेबैक GLS 600 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च : लग्जरी SUV में लेवल 2 ADAS सेफ्टी फीचर और 4 लीटर ट्विन टर्बो इंजन, कीमत ₹3.5 करोड़
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में मर्सिडीज मेबैक GLS 600 4मैटिक का फेसलिफ्ट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लग्जरी SUV की कीमत 3.35 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है और कस्टमर्स अपने हिसाब से इसे कस्टमाइज भी करा सकते हैं जिसके बाद कीमत ज्यादा हो जाएगी।
कार में सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन में किया गया है। कार अब 4 लीटर ट्विन टर्बो V8 टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है। इसके अलावा इसमें ADAS लेवल 2 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मर्सिडीज मेबैक GLS 600 में पहले जैसा ही लग्जरी केबिन एक्सपीरियंस मिलेगा, लेकिन इसके डिजाइन में हल्का बदलाव किया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
7. रियलमी GT 6T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च : गेमिंग फोन को ठंडा रखने के लिए आइसबर्ग वेपोर कूलिंग सिस्टम, शुरुआती कीमत ₹24,999
रियलमी ने आज इंडिया में अपनी ‘जीटी’ सीरीज का नया मोबाइल पेश किया है। कंपनी की ओर से रियलमी GT 6T इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर और 12GB RAM की ताकत से लैस इस स्मार्टफोन में 5500mAh बैटरी और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने इस गेमिंग फोन को ठंडा रखने के लिए आइसबर्ग वेपोर कूलिंग सिस्टम दिया है। कंपनी ने इसे 4 स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है। दो वैरिएंट जहां 8GB रैम सपोर्ट करते हैं, वहीं दो वैरिएंट में 12GB मिलेगी है। फोन में दो कलर ऑप्शन फ्लूइंड सिल्वर और रेजोर ग्रीन दिए गए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर पड़ें…
ITR भरने के लिए मिलते हैं 2 ऑप्शन : रिटर्न फाइन करने से पहले समझें आपके लिए कौन-सी टैक्स रिजीम सही, इससे बचा सकेंगे टैक्स
साल 2023-24 के लिए 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना है। ITR भरने के लिए 2 टैक्स रिजीम के ऑप्शन मिलते हैं। पहली या पुरानी टैक्स रिजीम चुनने पर आपकी 2.5 लाख रुपए तक की इनकम ही टैक्स फ्री रहेगी। हालांकि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत आप 5 लाख तक की इनकम पर टैक्स बचा सकते हैं।
वहीं नई टैक्स रिजीम चुनने पर 3 लाख रुपए तक की इनकम पर टैक्स नहीं देना होगा। इसमें भी इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 87A के तहत सैलरीड पर्सन 7.5 लाख रुपए तक की इनकम पर और अन्य लोग 7 लाख तक की इनकम पर टैक्स छूट पा सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…