Business News Update; share market, gold silver, Wholesale inflation, gautam adani, elon musk | 15 महीने के हाई पर पहुंची थोक महंगाई: मई में 2.61% रही, गौतम अडाणी ने अडाणी एंटरप्राइजेज में 2.02% हिस्सेदारी बढ़ाई

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Wholesale Inflation, Gautam Adani, Elon Musk

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर थोक महंगाई से जुड़ी रही। मई में थोक महंगाई बढ़कर 15 महीनों के ऊपरी स्तर 2.61% पर पहुंच गई है। फरवरी 2023 में थोक महंगाई दर 3.85% रही थी। वहीं अडाणी ग्रुप के प्रमोटर गौतम अडाणी ने ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 2.02% बढ़ा दी है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. थोक महंगाई 15 महीनों के ऊपरी स्तर पर: मई में 2.61% पर पहुंची, फरवरी 2023 में 3.85% रही थी; खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़े

मई में थोक महंगाई बढ़कर 15 महीनों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई है। 14 जून को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मई में थोक महंगाई बढ़कर 2.61% पर पहुंच गई है। फरवरी 2023 में थोक महंगाई दर 3.85% रही थी।

वहीं अप्रैल 2024 में महंगाई 1.26% रही थी, जो 13 महीने का उच्चतम स्तर था। इससे एक महीने पहले मार्च 2024 में ये 0.53% रही थी। फरवरी में थोक महंगाई 0.20% रही थी। उधर, बुधवार को रिटेल महंगाई में गिरावट देखने को मिली थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. गौतम अडाणी ने अडाणी एंटरप्राइजेज में 2.02% हिस्सेदारी बढ़ाई: प्रमोटर्स ने ओपन मार्केट से खरीदे शेयर्स, अब हिस्सेदारी बढ़कर 73.95% हुई

अडाणी ग्रुप के प्रमोटर गौतम अडाणी ने ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। गौतम अडाणी ने सितंबर 2023 से अब तक ओपन मार्केट से अडाणी एंटरप्राइजेज की 2% से भी ज्यादा हिस्सेदारी खरीदी है।

अडाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार (14 जून) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि अडाणी ग्रुप के प्रमोटर्स और उससे जुड़ी कंपनियों ने ओपन मार्केट के जरिए अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में खरीदारी की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. मस्क के ₹3.7 लाख करोड़ पैकेज को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी: इलॉन बोले- मैं आप लोगों से प्यार करता हूं; जनवरी में पैकेज को जज ने रद्द कर दिया था

टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने CEO इलॉन मस्क के 45 बिलियन डॉलर (करीब 3.7 लाख करोड़ रुपए) के पैकेज को मंजूरी दे दी है। गुरुवार को वोट के रिजल्ट घोषित किए गए। बीते दिनों मस्क के इस पैकेज को कुछ शेयर होल्डर्स ने डेलावेयर कोर्ट में चैलेंज किया गया था।

पैकेज को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद इलॉन मस्क काफी खुश दिखाई दिए। टेस्ला के हेडक्वार्टर में एनुअल मीटिंग के दौरान स्टेज पर आकर मस्क ने कहा- ‘मैं बस यह कहकर शुरुआत करना चाहता हूं, अरे, मैं आप लोगों से प्यार करता हूं!”

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. इंडस टावर्स में अपनी 21.5% हिस्सेदारी बेचेगा वोडाफोन ग्रुप: कंपनी की अगले सप्ताह 19,213 करोड़ रुपए में हो सकती है डील

वोडाफोन ग्रुप मोबाइल टावर ऑपरेटर इंडस टावर्स में अपनी 2.3 बिलियन डॉलर यानी 19,213 करोड़ रुपए की पूरी हिस्सेदारी अगले सप्ताह ब्लॉक डील के जरिए बेच सकता है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस टावर्स में वोडाफोन की 21.5% हिस्सेदारी कई ग्रुप एंटिटीज के जरिए है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर डिमांड कम रही तो फाइनल डील वोडाफोन की इंडस टावर्स में पूरी हिस्सेदारी से कम में हो सकती है। इस खबर के बाद वोडाफोन आइडिया का शेयर 4.48% की तेजी के साथ 16.79 रुपए पर बंद हुआ। वहीं इंडस टावर्स का शेयर 0.13% बढ़कर 339 रुपए पर बंद हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. निफ्टी ने 23,490 का ऑल टाइम हाई बनाया: मिडकैप 46,088 और स्मॉलकैप 51,259 के रिकॉर्ड हाई पर, ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी रही

निफ्टी ने 14 जून को नया ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान इसने 23,490 को स्तर छुआ। हालांकि, इसके बाद निफ्टी थोड़ा नीचे आया और 66 अंक की बढ़त के साथ 23,465 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स में 181 अंक की तेजी रही, ये 76,992 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह इसमें 200 पॉइंट की गिरावट थी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली।

BSE का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आज ऑलटाइम हाई पर पहुंचा। कारोबार के दौरान मिडकैप इंडेक्स ने 46,088 का हाई बनाया। वहीं स्मॉलकैप 51,259 के स्तर पर पहुंच गया। ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.30% की तेजी रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. सैटेलाइट इंटरनेट देने वाली पहली कंपनी बन सकती है जियो: भारत में सर्विस के लिए जियो-SES जॉइंट वेंचर को स्पेस अथॉरिटी से मंजूरी मिली

रिलायंस जियो सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सर्विस देने वाली भारत की पहली टेलीकॉम कंपनी बन सकती है। इसके लिए कंपनी को गीगाबिट फाइबर इंटरनेट देने की मंजूरी मिल गई है। सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म ने यूरोप के लक्जमबर्ग की कंपनी SES के साथ पार्टनरशिप की थी। इस जॉइंट वेंचर का नाम ‘ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया’ रखा गया है।

न्यूज एजेंसी रॉयर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जॉइंट वेंचर को भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रोत्साहन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) ने भारतीय वायुक्षेत्र में सैटेलाइट ऑपरेट करने की अनुमति दे दी है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को अप्रैल और जून में ही तीन तरह की मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन ऑपरेशन शुरू करने के लिए देश के दूरसंचार विभाग से आगे की मंजूरी की जरूरत होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

PF खाते से अब नहीं मिलेगा कोविड-19 एडवांस: मार्च 2020 से शुरू हुआ था, तीन महीने की सैलरी का 75% निकालने की थी सुविधा​​​​​​​

सरकारी और रजिस्टर्ड कंपनियों के कर्मचारियों को अब EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि खाते से कोविड-19 एडवांस नहीं मिलेगा। EPFO ने इस सुविधा को बंद कर दिया है। सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों को उनके PF खाते से एडवांस विड्रॉल की सुविधा दी थी।

EPFO ने अपने सर्कुलर में कहा, ‘चूंकि कोविड-19 अब महामारी नहीं है, इसलिए एडवांस देने के इस सुविधा को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश एक्जेम्टेड ट्रस्टों सहित सभी पर लागू होगा।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *