Business News Update; share market, gold silver, TCS | टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट-कैप ₹3.28 लाख-करोड़ बढ़ा: TCS टॉप गेनर रही, हुंडई ने आयोनिक 5 की 17,000 गाड़ियां वापस बुलाईं

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर TCS से जुड़ी रही। पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.28 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें TCS को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ है। इसका मार्केट कैप ₹80,828 करोड़ बढ़कर 14.08 लाख करोड़ हो गया है।

वहीं हुंडई इंडिया ने तकनीकी खराबी आने के कारण इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक 5 की 1,744 यूनिट्स को वापस बुलाया है। साउथ कोरियन कंपनी के इस रिकॉल में 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच बनाई गई आयोनिक 5 के मॉडल्स शामिल हैं।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • एपल का WWDC-2024 इवेंट रात 10.30 बजे से शुरू होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

1. टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट-कैप ₹3.28 लाख-करोड़ बढ़ा: TCS टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹80 हजार करोड़ बढ़कर 14.08 लाख करोड़ हुई

पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 3.28 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें TCS को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ है। इसका मार्केट कैप ₹80,828 करोड़ बढ़कर 14.08 लाख करोड़ हो गया है।

HUL पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. हुंडई ने आयोनिक 5 की 17,000 गाड़ियां वापस बुलाईं: बैटरी की कंट्रोल यूनिट में खराबी के कारण रिकॉल किया, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी

हुंडई इंडिया ने तकनीकी खराबी आने के कारण इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक 5 की 1,744 यूनिट्स को वापस बुलाया है। साउथ कोरियन कंपनी के इस रिकॉल में 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच बनाई गई आयोनिक 5 के मॉडल्स शामिल हैं। हुंडई ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।

हुंडई पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. इस हफ्ते बाजार में दिख सकती है स्थिरता: नई सरकार, महंगाई समेत 6 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल; पिछले हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव था

इस हफ्ते बाजार में थोड़ी स्थिरता देखने को मिल सकती है, क्योंकि नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद केंद्र सरकार को लेकर अब ज्यादा स्पष्टता आ जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार बनाई है।

पिछले पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. ixigo की मूल कंपनी का IPO ओपन होगा: 12 जून तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,973 करना होगा

ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की मूल कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए कल से ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 10 जून से 12 जून तक बोली लगा सकेंगे।

इस पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

FD Vs महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट: SBI और BOI सहित कई बैंकों ने ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें अब कहां पैसा लगाना फायदेमंद

यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है। ऐसे में अगर इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ (MSSC) के बारे में के बारे में भी जान लेना चाहिए।

यह पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *