Business News Update; share market, gold silver, retail inflation, zomato | अप्रैल में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.83% हुई: जोमैटो को एक साल में 351 करोड़ रुपए का मुनाफा, सोना ₹844 सस्ता होकर ₹72,164 पर आया

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Retail Inflation, Zomato

नई दिल्ली21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई से जुड़ी रही। अप्रैल में रिटेल महंगाई घटकर 4.83% पर आ गई है। यह महंगाई का 11 महीने का निचला स्तर है। जून 2023 में यह 4.81% थी। हालांकि अप्रैल महीने में खाने-पीने की चीजें महंगी हुई हैं। वहीं फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो को वित्त वर्ष 2024 में 351 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड मुनाफा हुआ है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार (14 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
  • भारती एयरटेल के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • गूगल का एनुअल ‘गूगल I/O 2024’ इवेंट होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. अप्रैल में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.83% हुई: यह 11 महीने में सबसे कम, लेकिन खाने-पीने के चीजों की कीमतें बढ़ीं

अप्रैल में रिटेल महंगाई घटकर 4.83% पर आ गई है। यह महंगाई का 11 महीने का निचला स्तर है। जून 2023 में यह 4.81% थी। हालांकि अप्रैल महीने में खाने-पीने की चीजें महंगी हुई हैं। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने सोमवार 13 मई को ये आंकड़े जारी किए हैं।

वहीं एक महीने पहले यानी मार्च 2024 में महंगाई की दर 4.85% रही थी। खाद्य महंगाई दर 8.52% से बढ़कर 8.78% पर पहुंच गई है। ग्रामीण महंगाई दर 5.45% से घटकर 5.43% आ गई और शहरी महंगाई दर 4.14% से घटकर 4.11% पर आ गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. जोमैटो को एक साल में 351 करोड़ रुपए का मुनाफा: शेयर एक साल में 208.71% चढ़ा; 2023 में 971 करोड़ का घाटा हुआ था

फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो को वित्त वर्ष 2024 में 351 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड मुनाफा हुआ है। पूरे साल का रेवेन्यू यानी आय 12,114 करोड़ रहा है। वित्त वर्ष 2023 में उसे 971 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था और रेवेन्यू 7,079 करोड़ रुपए रहा था।

वहीं 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 175 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही यानी Q4FY23 में, जोमैटो को 188 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। ये लगातार चौथी तिमाही है जब कंपनी की कमाई हरे निशान में रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. इंडिजीन के शेयर में 25% की तेजी रही: टाटा मोटर्स का शेयर 8% से ज्यादा टूटा, सेंसेक्स 111 अंक चढ़कर 72,776 पर बंद

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 13 मई को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 111 अंक की तेजी के साथ 72,776 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 45 अंक की बढ़त रही। ये 22,104 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली। टाटा मोटर्स के शेयर में आज 8% से ज्यादा की गिरावट रही। ये 87.25 (8.34%) रुपए गिरकर 959.40 पर बंद हुआ। वहीं सिपला का शेयर आज 6.08% चढ़ा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. सोने-चांदी की कीमत में गिरावट: सोना 844 रुपए सस्ता होकर 72,164 रुपए पर आया, चांदी 83,494 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही

सोना-चांदी की कीमतों में आज यानी 13 मई को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 844 रुपए सस्ता होकर 72,164 रुपए पर आ गया है।

आज चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली। एक किलो चांदी 721 रुपए सस्ती होकर 83,494 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रही। इससे पहले चांदी 84,215 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *