Business News Update; share market, gold silver rate, petrol diesel price today, Trade deficit | पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: जनवरी में व्यापार घाटा बढ़कर ₹1.99 लाख करोड़ हुआ, इंडियाAI कंप्यूट पोर्टल लॉन्च करेगी सरकार

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver Rate, Petrol Diesel Price Today, Trade Deficit

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर ट्रेड डेफिसिट से जुड़ी रही। एक्सपोर्ट में गिरावट के कारण भारत का मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट यानी व्यापारिक व्यापार घाटा जनवरी 2025 में बढ़कर 1.99 लाख करोड़ रुपए हो गया है। वहीं केंद्र सरकार डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन एक्ट (DICGC) के तहत मिलने वाले इंश्योरेंस कवर को बढ़ा सकती है। वित्त मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार इसे 5 रुपए से बढ़ाया जा सकता है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. FII की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं: वित्त मंत्री बोलीं- भारत में निवेश से अच्छा रिटर्न इसलिए मुनाफावसूली

यूनियन बजट 2025-26 पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (17 फरवरी) को इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ बजट पर बातचीत की। ग्लोबल अनिश्चितता में FII बिकवाली करते हैं इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार देश में एसेट बिल्डिंग के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर पिछले साल की तुलना में 10.2% बढ़ाकर 16 लाख करोड़ रुपए तक करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें सरकार ने अपनी ओर से 11.21 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

2. जनवरी में व्यापार घाटा बढ़कर ₹1.99 लाख करोड़ हुआ: मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 2.4% कम हुआ, इंपोर्ट 10.3% बढ़ा

एक्सपोर्ट में गिरावट के कारण भारत का मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट यानी व्यापारिक व्यापार घाटा जनवरी 2025 में बढ़कर 22.99 बिलियन डॉलर (1.99 लाख करोड़ रुपए) हो गया है। पिछले महीने दिसंबर में यह 21.94 बिलियन डॉलर यानी 1.90 लाख करोड़ रुपए रहा था।

वहीं साल-दर-साल आधार पर जनवरी में गुड्स यानी वस्तुओं का व्यापार घाटा 38.8% बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में यह रिवाइज्ड आंकड़ा 16.56 बिलियन डॉलर यानी 1.43 लाख करोड़ रुपए था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

3. चश्मा बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट जल्द IPO लाएगी: इश्यू से ₹8,684 करोड़ जुटाने का प्लान, मई में फाइल कर सकती है ड्राफ्ट पेपर्स

आईवियर कंपनी लेंसकार्ट इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने का प्लान कर रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 10 बिलियन डॉलर (करीब 86,835 करोड़ रुपए) की वैल्यूएशन पर 1 बिलियन डॉलर (मौजूदा वैल्यू- करीब ₹8,684 करोड़) फंड जुटाएगी।

IPO के लिए लेंसकार्ट इस साल मई में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी ड्राफ्ट-पेपर्स फाइल कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में लेंसकार्ट के CEO पीयूष बंसल, निवेशकों और IPO बैंकर्स की बातचीत में 1 बिलियन डॉलर के IPO की बात सामने आई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

4. इंडियाAI कंप्यूट पोर्टल लॉन्च करेगी सरकार: प्लेटफॉर्म से केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों को मदद मिलेगी, 10 कंपनियां 14,000 GPUs देंगी

केंद्र सरकार इंडियाAI कंप्यूट पोर्टल लॉन्च करने जा रही है। केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों समेत की-स्टेकहोल्डर्स को इस प्लेटफॉर्म के जरिए कंप्यूट कैपेसिटी की रिक्वेस्ट करने की परमिशन मिलेगी।

इस पहल के हिस्से के रूप में इंडियाAI कंप्यूट पिलर ने सभी यूनियन मिनिस्ट्री, डिपार्टमेंट्स और चीफ सेक्रेटरीज को एक ज्ञापन यानी मेमो जारी किया है। इस मेमो में कंप्यूट कैपेसिटी, नेटवर्क और स्टोरेज सर्विसेज के लिए सब्सिडी रेट्स की डिटेल्स भी दी गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

5. बैंक जमा पर मिलने वाला इंश्योरेंस-कवर बढ़ा सकती है सरकार: बैंक डूबा तो खाते में ₹5 लाख से ज्यादा की रकम सुरक्षित, जानें इसके नियम

केंद्र सरकार डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन एक्ट (DICGC) के तहत मिलने वाले इंश्योरेंस कवर को बढ़ा सकती है। वित्त मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार इसे 5 रुपए से बढ़ाया जा सकता है।

DICGC तहत अभी बैंक के बंद होने या डूबने की स्थिति में ग्राहकों की 5 लाख रुपए तक की रकम सुरक्षित रहेगी। डिपॉजिटर्स को 90 दिन के भीतर ये रकम मिलती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

6. वीवो V50 स्मार्टफोन ₹34,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: इसमें 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 6000mAh बैटरी

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने सोमवार (17 फरवरी) अपना नया स्मार्टफोन वीवो V50 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी, 6.77 इंच क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का डुअल मेन और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

भारतीय मार्केट में वीवो V50 दो रैम और तीन स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। ऑफर के बाद इसके बेस वैरिएंट 8GB+128GB की कीमत 34,999 रुपए है। बायर्स इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट से 25 फरवरी से खरीद खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *