Business News Update; share market, gold silver rate all time high, petrol diesel price today | सोना पहली बार ₹79,000 के पार: ब्रिटेन से 102 टन सोना वापस लाया RBI, पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver Rate All Time High, Petrol Diesel Price Today

नई दिल्ली30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी सोने से जुड़ी रही। धनतेरस पर ऑल टाइम हाई बनाने के बाद छोटी दिवाली पर गोल्ड ने नया हाई बनाया। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 836 रुपए बढ़कर 79,581 रुपए हो गई है। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि उसने लंदन में बैंक ऑफ इंग्लैंड के वॉल्ट से 102 टन सोना देश के भीतर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सोना ₹79,000 के पार, एक दिन में 836 रुपए बढ़ा: चांदी में भी करीब ₹167 की तेजी, यह 98,040 रुपए किलो बिक रही

धनतेरस पर ऑल टाइम हाई बनाने के बाद छोटी दिवाली पर गोल्ड ने नया हाई बनाया। बुधवार (30 अक्टूबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कल के दाम से 936 रुपए बढ़कर 79,681 रुपए पर पहुंच गई। हालांकि, कारोबार बंद होने पर यह 836 रुपए की तेजी के साथ 79,581 रुपए पर आ गया। एक दिन पहले सोने की कीमत 78,745 रुपए थी।

वहीं, चांदी की कीमत में भी 467 रुपए की तेजी और यह 98,340 रुपए प्रति किलो की कीमत पर पहुंच गई। कारोबार बंद होने पर यह 167 रुपए की तेजी के साथ 98,040 रुपए पर आ गई। इससे पहले चांदी 97,873 रुपए पर थी। इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. ब्रिटेन से 102 टन सोना वापस लाया RBI: अभी भी करीब 324 टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड में, 510 टन गोल्ड देश में सुरक्षित​​​​​​​

धनतेरस पर, भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि उसने लंदन में बैंक ऑफ इंग्लैंड के वॉल्ट से 102 टन सोना देश के भीतर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।

विदेशी मुद्रा भंडार के प्रबंधन पर नई रिपोर्ट से पता चला है कि सितंबर के अंत में, RBI के पास मौजूद 855 टन सोने में से 510.5 टन देश में सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. तिमाही नतीजों के बाद 4% चढ़ा अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर: एक साल में 29% का रिटर्न दिया, Q2FY25 में कंपनी का मुनाफा आठ गुना बढ़ा​​​​​​​

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज यानी बुधवार (30 अक्टूबर) को 3.74% की तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 106 रुपए की तेजी के साथ 2,955 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

दरअसल, जुलाई-सितंबर तिमाही में अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा सालाना आधार पर लगभग आठ गुना बढ़कर 1,742 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 228 करोड़ रुपए था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. गोदावरी बायोरिफाइनरीज 12.5% नीचे ₹308 पर लिस्ट: रिकवरी के बाद ₹343 पर बंद हुआ, इश्यू प्राइस ₹352 था​​​​​​​

गोदावरी बायोरिफाइनरीज का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 12.5% नीचे 308 रुपए पर लिस्ट हुआ। जबकि, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 11.78% डाउन 310.55 रुपए पर लिस्ट हुआ। हालांकि, कारोबार बंद होने पर इसके शेयर में रिकवरी देखने को मिली। यह NSE पर 2.5% की गिरावट के साथ 343 रुपए और ‌BSE पर 2.6% गिरकर 342 रुपए पर बंद हुआ।

इस इश्यू के लिए कंपनी ने 352 रुपए का प्राइस बैंड तय किया था। बोली लगाने के आखिरी दिन तक यह टोटल 1.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. स्विगी का IPO 5 नवंबर को ओपन होगा: रिटेल निवेशक 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे, ₹11,327 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है कंपनी

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 5 नवंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 13 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी 11,327.43 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 4,499 करोड़ रुपए के 11,53,58,974 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 6,828.43 करोड़ रुपए के 17,50,87,863 शेयर बेच रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. मारुति EVX पर बेस्ड होगी टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार: ICE की तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शेयर करेंगी कंपनियां, सुजुकी के प्लांट में ही बनेगी​​​​​​​​​​​​​​

टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी EVX पर बेस्ड होगी। सुजुकी और टोयोटा ने बुधवार (30 अक्टूबर) को एक कॉमन स्टेटमेंट जारी कर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में अपने पहले कोलैबोरेशन की घोषणा की है। हालांकि, इस EV का नाम या स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

बयान के अनुसार, टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार एक SUV होगी, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर ग्रुप के प्लांट में होगी। इससे साफ हो गया है कि टोयोटा की पहली EV मारुति सुजुकी EVX पर बेस्ड होगी, क्योंकि मारुति अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक SUV को अगले साल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *