Business News Update, share market, gold-silver Price, Petrol and diesel prices, SBI | SBI का होम लोन 0.50% सस्ता हुआ: सोने की कीमत एक हफ्ते में ₹1913 बढ़ी, जानें अहमदाबाद प्लेन क्रैश की 4 थ्योरी

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update, Share Market, Gold silver Price, Petrol And Diesel Prices, SBI

नई दिल्ली53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़ी रही। बैंक ने लोन की ब्याज दरों में 0.50% की कटौती की है। इस कटौती के बाद अब SBI की होम लोन की ब्याज दर सालाना 7.50% से शुरू होंगी। वहीं, अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच शुरू हो चुकी है और शुरुआती अनुमानों में इस क्रैश लेकर एक्सपर्ट्स की 4 तरह की थ्योरी सामने आई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. SBI का होम लोन 0.50% सस्ता हुआ: अब 7.50% इंटरेस्ट पर मिलेगा कर्ज, यहां समझें EMI कितनी कम हो जाएगी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोन की ब्याज दरों में 0.50% की कटौती की है। इस कटौती के बाद SBI से सभी तरह के लोन लेना अब सस्ता हो गया है। अब SBI की होम लोन की ब्याज दर सालाना 7.50% से शुरू होंगी।

RBI ने हाल ही में रेपो रेट को 6.00% से घटाकर 5.50% किया है। जिसके बाद बैंकों ने भी FD और लोन की ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दी है। इससे पहले यूनियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भी लोन की ब्याज दरों में कटौती की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. पायलट बोले- मेडे,मेडे…थ्रस्ट नहीं मिल रहा, प्लेन उठ नहीं रहा: क्रैश की 4 थ्योरी का एनालिसिस, पायलट की गलती या इंजन में खराबी; एक्सपर्ट से समझें

12 जून 2025 का दिन। एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए टेकऑफ किया। प्लेन 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचता है और 174 नॉट्स की टॉप स्पीड हासिल करता है, फिर तेजी से नीचे आने लगता है। पायलट सुमीत सभरवाल और को-पायलट क्लाइव कुंदर एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी ATC को “मेडे” कॉल करते हैं।

सुमित सभरवाल कहते हैं- मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा, प्लेन उठ नहीं रहा। सुमित को 8,200 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था। को पायलट को भी 1,100 घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था। फिर ऐसा क्या हुआ कि चंद सेकेंड में ही एअर इंडिया की ये फ्लाइट एक बड़ा आग का गोला बन गई। ये पायलट की किसी गलती से हुआ या तकनीकी दिक्कत से।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में रही तेजी: सोना ₹1913 बढ़कर ₹99058 पर पहुंचा, चांदी ₹882 महंगी होकर ₹1.06 लाख किलो बिक रही

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 7 जून को सोना 97,145 रुपए पर था, जो अब (14 जून) को 99,058 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,913 रुपए बढ़ी है। 13 जून को सोने ने 99170 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 1,05,285 रुपए पर थी, जो अब 1,06,167 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 882 रुपए बढ़ी है। वहीं 10 जून को चांदी ने ₹1,07,000 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. बोइंग ने चीन को 787-9 विमान दिया: अहमदाबाद विमान हादसे के दो दिन बाद डिलीवरी दी, प्लेन क्रैश 275 लोगों की मौत हुई थी

अहमदाबाद विमान हादसा के दो दिन बाद ही अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने चीन को विमान की डिलीवरी फिर से शुरू कर दी है। चीनी मीडिया के अनुसार, बोइंग ने शनिवार को जुनयाओ एयरलाइंस को एक नया 787-9 विमान सौंपा।

गुरुवार (14 जून) को अहमदाबाद में बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद प्लेन क्रैश हो गया था। बोइंग और जुनयाओ एयरलाइंस ने इस डिलीवरी पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. स्पाइसजेट का मुनाफा 12 गुना बढ़ा: जनवरी से मार्च तक ₹319 करोड़ का प्रॉफिट हुआ; 7 साल बाद पूरे वित्त-वर्ष मुनाफे में रही कंपनी

भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट ने अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च तक कंपनी को 319 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट (कॉन्सोलिडेटेड) हुआ है।

ये पिछली तिमाही से 12 गुना ज्यादा है। अक्टूबर से दिसंबर के बीच कंपनी को 26 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। करीब 7 साल बाद पहली बार पूरे वित्त वर्ष में कंपनी फायदे में रही है। चौथी तिमाही में रिकॉर्ड प्रॉफिट के साथ-साथ कंपनी ने 1,942 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *