- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Warren Buffett, TCS
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर वॉरेन बफे से जुड़ी रही। बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे Inc ने आईफोन बनाने वाली एपल में अपनी करीब 50% हिस्सेदारी बेच दी है। इस बिकवाली के बाद बफे का कैश स्टॉक बढ़कर रिकॉर्ड 276.9 बिलियन डॉलर हो गया है। वहीं मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1.28 लाख करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान TCS की वैल्यूएशन में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज सोमवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- भारती एयरटेल और ONGC के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
- सीगल इंडिया का IPO क्लोज होगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. वॉरेन बफे ने एपल में अपनी आधी हिस्सेदारी बेची: कैश स्टॉक बढ़कर ₹23.20 लाख करोड़ हुआ, दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं
अमेरिकी अरबपति और निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे Inc ने आईफोन बनाने वाली एपल में अपनी करीब 50% हिस्सेदारी बेच दी है। इस बिकवाली के बाद वॉरेन बफे का कैश स्टॉक बढ़कर रिकॉर्ड 276.9 बिलियन डॉलर (करीब 23.20 लाख करोड़ रुपए) हो गया है।
कंपनी ने कितने शेयर बेचे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन, अनुमान के मुताबिक दूसरी तिमाही में एपल में बर्कशायर का निवेश 84.2 बिलियन डॉलर (करीब 7.05 लाख करोड़ रुपए) बचा है। पहली तिमाही के अंत में बफे के पास एपल के 135.4 बिलियन डॉलर (करीब 11.34 लाख करोड़ रुपए) के शेयर्स थे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹1.28 लाख-करोड़ कम हुई: TCS का मार्केट-कैप ₹37,972 करोड़ गिरा, HDFC का ₹32,759 करोड़ बढ़ा
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 की वैल्यू बीते हफ्ते कंबाइंड रूप से 1,28,913.5 करोड़ रुपए (1.28 लाख करोड़ रुपए) कम हुई है। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की वैल्यूएशन में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
हफ्ते भर में कारोबार के दौरान IT कंपनी की वैल्यूएशन 37,972 करोड़ रुपए कम हुई है। अब कंपनी का मार्केट कैप 15.50 लाख करोड़ रुपए रह गया है। इससे पहले कंपनी का मार्केट कैप 15.86 लाख करोड़ रुपए था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. असम में टाटा का सेमीकंडक्टर प्लांट बनना शुरू: यहां हर दिन 4.83 करोड़ चिप बनेंगी, 27,000 लोगों को रोजगार मिलेगा
टाटा ग्रूप ने असम में ₹27,000 करोड़ की सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी का कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया है। इस सेमीकंडक्टर प्लांट में हर दिन 4.83 करोड़ सेमीकंडक्टर चिप्स का प्रोडक्शन होगा। इसके 2025 तक चालू होने की उम्मीद है।
यहां बनने वाली चिप्स का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कम्युनिकेशन और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सेक्टर्स में होगा। 29 फरवरी, 2024 को केंद्रीय कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट को अप्रूवल दिया था। यह प्रोजेक्ट भारत के सेमीकंडक्टर मिशन का हिस्सा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान: RBI पॉलिसी मीटिंग से लेकर कंपनियों के तिमाही नतीजों तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनियों के पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे, RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी। यहां हम ऐसे फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. इस हफ्ते दो IPO ओपन होंगे: यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस और FirstCry में निवेश का मौका, देखें इनसे जुड़ी जरूरी बातें
इस हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड और FirstCry की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड शामिल हैं। ये दोनों कंपनियों के IPO 6 अगस्त से ओपन होंगे। आइए दोनों IPO के बारे में जानते हैं…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें…
सोने की कीमतों में हालिया गिरावट में खरीदारी का मौका: सोने ने लॉन्ग टर्म में हमेशा बेहतर रिटर्न दिया, पोर्टफोलियो में इसका 15% हिस्सा रखें
सरकार ने सोने पर कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी है। इसके बाद घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है। ऐसे में निवेशकों के सामने सवाल है कि सोने में नया निवेश करें या नहीं और पुराने निवेश का क्या करें।
गोल्ड आमतौर पर लंबी अवधि का निवेश होता है और महंगाई के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए शॉर्ट टर्म में आई किसी गिरावट से प्रभावित नहीं होना चाहिए। गोल्ड का आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल रविवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…