Business News Update; share market, gold, silver, petrol diesel, tatkal ticket, UPI, AC | तत्काल टिकट- अब आधार जरूरी, 1 जुलाई से नियम लागू: AC का टेम्परेचर 20°C से कम नहीं कर पाएंगे; UPI ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold, Silver, Petrol Diesel, Tatkal Ticket, UPI, AC

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रेलवे से जुड़ी रही। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। 1 जुलाई 2025 से बुकिंग करने के लिए IRCTC की वेबसाइट या एप पर आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा। इसके अलावा, 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार नंबर से जुड़ा OTP भी लगेगा।

वहीं आने वाले दिनों में अगर आप नया AC खरीदेंगे तो उसे 16 या 18 डिग्री पर नहीं चला सकेंगे, सिर्फ 20 से 28 डिग्री के बीच ही सेट कर पाएंगे। गर्मी के मौसम में AC से बिजली की खपत रोकने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही नया नियम ला रही है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • मई महीने के रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
  • पैसेंजर्स व्हीकल सेल्स के आंकड़े जारी किए जाएंगे।
  • मर्सिडीज-AMG G 63 का कलेक्टर एडिशन लॉन्च होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. तत्काल टिकट- अब आधार जरूरी, 1 जुलाई से नियम लागू: IRCTC की एप-वेबसाइट पर वेरिफिकेशन होगा, पहले 30 मिनट एजेंट्स नहीं कर पाएंगे बुकिंग

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। 1 जुलाई 2025 से बुकिंग करने के लिए IRCTC की वेबसाइट या एप पर आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा।

इसके अलावा, 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार नंबर से जुड़ा OTP भी लगेगा। इन बदलावों का मकसद टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाना और दलालों या फर्जी एजेंट्स की मनमानी पर रोक लगाना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. UPI ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा: दुकानदारों से ₹3000 के पेमेंट पर ₹9 चार्ज वसूलने की खबरें फेक

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से ट्रांजैक्शन करने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। वित्त मंत्रालय ने बुधवार (11 जून) को X पर पोस्ट कर UPI ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगाने की खबरों को भ्रामक और निराधार बताया है।

मंत्रालय ने कहा कि, ‘इस तरह की निराधार और सनसनी पैदा करने वाली खबरें लोगों के बीच भय और संदेह पैदा करती हैं। सरकार UPI से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. AC का टेम्परेचर 20°C से कम नहीं कर पाएंगे: ग्लोबल वॉर्मिंग और बिजली की खपत रोकने के लिए सरकार नए नियम ला रही

आने वाले दिनों में अगर आप नया AC खरीदेंगे तो उसे 16 या 18 डिग्री पर नहीं चला सकेंगे, सिर्फ 20 से 28 डिग्री के बीच ही सेट कर पाएंगे। गर्मी के मौसम में AC से बिजली की खपत रोकने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही नया नियम ला रही है।

सरकार का दावा है कि इससे बिजली की बचत होगी, बिल कम आएंगे और देशभर के लाखों उपभोक्ताओं के अगले तीन साल में 18,000-20,000 करोड़ रुपए की बचत होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. एक्साइज ड्यूटी 50% बढ़ने से शराब महंगी होगी: मैकडॉवल्स व्हिस्की बनाने वाली कंपनी का शेयर 6% टूटा, सुला का शेयर 10% चढ़ा

शराब कंपनियों के शेयरों में आज यानी, 11 जून को गिरावट है। मैकडॉवल्स व्हिस्की बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स से लेकर एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स और रेडिको खेतान जैसी प्रमुख शराब कंपनियों के शेयर 6% तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी तरफ, सुला वाइनयार्ड्स, जीएम ब्रुअरीज और सोम डिस्टिलरीज के शेयरों में 19% तक की तेजी है। कीमतों में इस उछाल की वजह ये है कि निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में बनी शराब की नई कैटेगरी के ऐलान से इन कंपनियों को फायदा होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं, 24-घंटे पहले पता चलेगा: अभी 4 घंटे पहले चार्ट बनने पर पता चलता है; देशभर में जल्द लागू होगा नियम

भारतीय रेलवे ने वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स के लिए नए नियम लेकर आई है। अब यात्रियों को सीट कन्फर्म हुई या नहीं इसकी जानकारी ट्रेन निकलने के एक दिन पहले पता चल जाएगी।

रेलवे ने अब चार्ट बनाने का समय ट्रेन के चलने से 24 घंटे पहले कर दिया है। अभी सिर्फ 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बनाया जाता था। ऐसे में वेटिंग टिकट वालों को आखिरी वक्त तक कंफर्मेशन का इंतजार करना पड़ता था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. सेबी 1 अक्टूबर से लागू करेगा नया UPI पेमेंट सिस्टम: इसमें ब्रोकर्स को मिलेगी खास UPI आईडी, निवेशकों का पैसा रहेगा सुरक्षित

बाजार नियामक सेबी निवेशकों के लिए पेमेंट का एक नया और सुरक्षित तरीका लाने जा रहा है। इसमें सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर्स को निवेशकों से पेमेंट लेने के लिए एक खास UPI आईडी जारी की जाएगी। नए सिस्टम की मदद से निवेशक भरोसेमंद संस्थानों की पहचान कर सकेंगे। नया UPI पेमेंट सिस्टम 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *