- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Starbucks, Apple
नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर जोमैटो से जुड़ी रही। जोमैटो 2,048.4 करोड़ रुपए में पेटीएम के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस का अधिग्रहण करेगी। वहीं स्टारबक्स के नए CEO ब्रायन निकोल अपने नए ऑफिस में रोजाना आने-जाने के लिए प्राइवेट जेट से 1,600 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गुरुवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. पेटीएम का एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस खरीदेगी जोमैटो: 2,048 करोड़ रुपए में होगी डील, दोनों कंपनियों के बोर्ड ने दी मंजूरी
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो 2,048.4 करोड़ रुपए में पेटीएम के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस का अधिग्रहण करेगी। फूड डिलीवरी सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी ‘गोइंग-आउट’ सेगमेंट में अपनी प्रेजेंस का विस्तार करना चाहती है।
वहीं संकटग्रस्त फिनटेक प्रमुख पेटीएम अपनी कोर फाइनेंशियल सर्विसेज की पेशकश पर फोकस करना चाहती है। दोनों कंपनियों ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कैश ट्रांजैक्शन को 21 अगस्त (बुधवार) को जोमैटो और पेटीएम के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. स्टारबक्स के नए CEO प्राइवेट जेट से ऑफिस आएंगे-जाएंगे: रोजाना कैलिफोर्निया से सिएटल 1,600 Km की यात्रा करेंगे, खर्च कंपनी देगी
स्टारबक्स के नए CEO ब्रायन निकोल अपने नए ऑफिस में रोजाना आने-जाने के लिए 1,600 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। एम्प्लॉयमेंट एग्रीमेंट (ऑफर लेटर) के अनुसार कैलिफोर्निया में रहने वाले निकोल हर दिन सिएटल में स्टारबक्स के हेडक्वार्टर कॉर्पोरेट जेट से जाएंगे और आएंगे।
निकोल को 1.6 मिलियन डॉलर की एनुअल बेस सैलरी मिलेगी। इसके अलावा वह अपनी परफॉर्मेंस के आधार पर 3.6 मिलियन डॉलर से 7.2 मिलियन डॉलर तक के कैश बोनस के लिए पात्र हैं। उनके पास 23 मिलियन डॉलर तक एनुअल इक्विटी अवॉर्ड अर्न करने का भी मौका है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. एपल देश में बनाएगी आईफोन 16 के प्रो-मॉडल, ट्रेनिंग शुरू: लॉन्चिंग के बाद शुरू होगी असेंबलिंग, चीन से रेवेन्यू सोर्स भारत शिफ्ट कर रही कंपनी
एपल आईफोन 16 सीरीज के प्रो-मॉडल को लॉन्चिंग के तुरंत बाद भारत में असेंबल करेगी। तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में फॉक्सकॉन के प्लांट में जल्द ही इसकी असेंबलिंग के लिए ‘न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन’ की प्रोसेस शुरू होगी। एपल ने यहां के कर्मचारियों को आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स के प्रोडक्शन के लिए ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है।
इन फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद भारत में इनकी असेंबलिंग शुरू हो जाएगी। एपल मेड इन इंडिया आईफोन 16 को उसी दिन उपलब्ध कराएगी जिस दिन दुनिया भर में बिक्री शुरू होगी। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक एपल चीन से बाहर आईफोन प्रोडक्शन में विविधता लाने और भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने जा रही है। साथ ही, रेवेन्यू सोर्स भारत में शिफ्ट कर रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. अमूल को दुनिया का सबसे मजबूत फूड ब्रांड चुना गया: कंपनी को AAA+ रेटिंग मिली, अमूल के बाद चीन की दो कंपनियां दूसरे और तीसरे नंबर पर
ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स रिपोर्ट 2024 में अमूल को ग्लोबली स्ट्रॉन्गेस्ट फूड और डेयरी ब्रांड के रूप में रैंक किया गया है। अमूल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा – हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दुनिया की लीडिंग ब्रांड कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस की ओर से अपनी रिपोर्ट में मोस्ट हमें मोस्ट वैल्युएबल, स्ट्रॉन्गेस्ट फूड, डेयरी और नॉन-अल्कोहलिक ब्रांड का दर्जा दिया है।
ब्रांड फाइनेंस की एनुअल रिपोर्ट इंटरनेशनल मार्केट में अमूल के बढ़ते प्रभाव को हाइलाइट करती है। कंपनी की ब्रांड स्ट्रेंथ का वैल्युएशन 100 में से 91.0 के ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स (BSI) स्कोर के साथ किया गया, जिसमें AAA+ रेटिंग दी गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. जून में जियो के मोबाइल यूजर्स बढ़कर 47.6 करोड़ हुए:एयरटेल के यूजर्स की संख्या 38.9 करोड़ हुई, कंपनी का शेयर 1.20% बढ़ा
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के जून महीने के लिए ग्राहक आंकड़े जारी करने के एक दिन बाद बुधवार (21 अगस्त) को टेलीकॉम शेयरों पर फोकस रहा। भारती एयरटेल का शेयर 1.20% की तेजी के साथ 1,466.60 रुपए पर बंद हुआ। वहीं वोडाफोन-आइडिया का शेयर 0.25% गिरा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम आर्म रिलायंस जियो ने जून में लगभग 19.1 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। वहीं सुनील मित्तल की लीडरशिप वाली भारती एयरटेल ने मामूली ग्रोथ के साथ 12.5 लाख ग्राहक जोड़े हैं। वोडाफोन आइडिया (VI) के ग्राहक लगातार घट रहे हैं। जून महीने में 8.61 लाख यूजर्स ने VI नेटवर्क छोड़ दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. मोटो g45 स्मार्टफोन ₹10,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: इसमें 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी; 28 अगस्त से अवेलेबल होगा
स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने लो बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘मोटो g45 5G’ लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले, क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
मोटोरोला ने मोटो g45 को दो स्टोरेज वैरिएंट 4GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया है। इसके 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 8GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…
वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे: पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम में मिल रहा 8.20% ब्याज, जानें स्कीम से जुड़ी खास बातें
21 अगस्त को वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे है। सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए कई तरह की इन्वेस्टमेंट स्कीम चलाई जा रही हैं, इन्हीं में से एक है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम। इस स्कीम में अभी 8.20% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। हम वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे पर आपको इस स्कीम के बारे में बता रहे हैं…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…