Business News Update; share market, gold silver, petrol diesel, Sensex fell 2,222 points | सेंसेक्स 2,222 अंक की गिरावट: सोना ₹693 और चांदी ₹1,765 सस्ती हुई, इंडिगो की घरेलू उड़ान में भी मिलेगी बिजनेस क्लास

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Sensex Fell 2,222 Points

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर वॉरेन बफे से जुड़ी रही। अमेरिका में मंदी की आशंका के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 5 अगस्त को सेंसेक्स 2,222 अंकों (2.74%) की गिरावट के साथ 78,759 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 662 अंक (2.68%) की गिरावट रही।

वहीं, सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 693 रुपए गिरकर 69,699 रुपए का हो गया। कल इसके दाम 70,392 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार को गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड और FirstCry की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO ओपन होगा।
  • एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के शेयर की बाजार में लिस्टिंग होगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. अमेरिका में मंदी की आशंका से सेंसेक्स 2,222 अंक गिरा:78,759 के स्तर पर बंद, मार्केट कैप ₹16 लाख करोड़ घटा; जापानी मार्केट 12.40% टूटा

अमेरिका में मंदी की आशंका के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 5 अगस्त को सेंसेक्स 2,222 अंकों (2.74%) की गिरावट के साथ 78,759 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 662 अंक (2.68%) की गिरावट रही। यह 24,055 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में निफ्टी रियल्टी, मेटल, सरकारी बैंक और मीडिया इंडेक्स में 4% से ज्यादा की गिरावट रही। वहीं ऑटो, IT, और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3% से ज्यादा गिरे। सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट, टाटा स्टील, SBI और पावर ग्रिड रहे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. सोना ₹693 गिरकर ₹69,699 पर आया:चांदी ₹1,765 फिसलकर ₹81,736 प्रति किलो बिक रही, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत

सोने-चांदी की कीमतों में सोमवार 5 अगस्त को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 693 रुपए गिरकर 69,699 रुपए का हो गया है। कल इसके दाम 70,392 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं एक किलो चांदी 1,765 रुपए गिरकर 81,736 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 83,501 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. इंडिगो की घरेलू उड़ान में भी मिलेगी बिजनेस क्लास:शुरुआत दिल्ली-मुंबई रूट से, भारत-सेंट्रल एशिया के बीच भी उड़ानों की शुरुआत करेगी कंपनी

मार्केट शेयर के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो नवंबर से कुछ घरेलू उड़ानों में बिजनेस क्लास की सुविधा देनी शुरू कर देगी। बुकिंग के लिए कंपनी ने नया टैब भी पेश कर दिया है। इसकी बुकिंग कल (6 अगस्त) से शुरू होगी।

कंपनी के CEO पीटर एल्बर्स ने बताया कि बिजनेस क्लास की शुरुआत दिल्ली-मुंबई रूट से होगी। एयरलाइन देश के अंदर 12 रूट्स पर बिजनेस क्लास केबिन लॉन्च करेगी। इसमें बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद जैसे शहर शामिल हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. 70 साल की उम्र में चेयरपर्सन पद छोड़ेंगे गौतम अडाणी:2030 की शुरुआत में अपने बेटों और चचेरे भाइयों को सौंपेंगे कंपनी की कमान

अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी ने 70 साल की उम्र में पद छोड़ने की योजना बनाई है, अभी वह 62 साल के हैं। न्यूज़ एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक इंटरव्यू के हवाले से बताया कि अडाणी साल 2030 की शुरुआत में कंपनी की कमान अपने बेटों व चचेरे भाइयों को सौंप सकते हैं।

यह पहली बार है जब गौतम अडाणी ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर बात की है। रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी जब रिटायर होंगे तो उनके चार उत्तराधिकारी – बेटे करण और जीत, चचेरे भाई प्रणव और सागर फ्रैमिली ट्रैस्ट की तरह बेनिफिशियरी (लाभार्थी) बन जाएंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. सहारा-ग्रुप की कंपनियों की जांच कर रहा SFIO:वित्त मंत्री ने कहा- अब तक 19,650 लोगों ने रिफंड मांगा, इनमें से 17,250 दावों का निपटारा हुआ

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (5 अगस्त) को लोकसभा में कहा कि सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) सहारा ग्रुप की कंपनियों से संबंधित मामले की डिटेल्ड जांच कर रहा है। SFIO की रिपोर्ट के बाद ग्रुप पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा में सवाल किया गया कि सहारा ग्रुप की कंपनियों के सभी निवेशक रिफंड का दावा करने के लिए आगे क्यों नहीं आए हैं? इसके जवाब में सीतारमण ने कहा कि सहारा ग्रुप के सभी मामलों की निगरानी सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जा रही है और सरकार शीर्ष अदालत के निर्देशों के अनुसार काम कर रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. टाटा केमिकल्स का मुनाफा 68% घटकर ₹190 करोड़:पहली तिमाही में आय 10% गिरकर ₹3,789 करोड़ रही, कंपनी का शेयर 3.50% गिरा

टाटा ग्रुप की टाटा केमिकल्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 68% घटकर ₹190 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹587 करोड़ रहा था।

टाटा केमिकल्स ने सोमवार 5 अगस्त को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 10% की गिरावट आई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. एयरटेल को पहली तिमाही में ₹4,160 करोड़ का मुनाफा:सालाना आधार पर यह 158% बढ़ा, आय ₹38,506 करोड़ रही; इस साल 45% चढ़ा शेयर

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 4,160 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 157.90% बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,613 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अप्रैल-जून तिमाही में भारती एयरटेल का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू (संचालन से आय) सालाना आधार पर 2.85% बढ़कर 38,506 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,440 करोड़ रुपए रहा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

8. ONGC को पहली तिमाही में ₹9,936 करोड़ का मुनाफा:सालाना आधार पर 32% कम हुआ, कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू 1.68% बढ़कर ₹1.66 लाख करोड़ रहा

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 9,936 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 32% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 14,644 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।

अप्रैल-जून तिमाही में ONGC का कॉन्सोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू (आय) 1,66,577 करोड़ रुपए (1.67 लाख करोड़ रुपए) रहा। सालाना आधार पर इसमें 1.68% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही (अप्रैल-जून 2023) में कंपनी ने 1,63,824 करोड़ रुपए (1.64 लाख करोड़ रुपए) की कमाई की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

9. बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन चेतक 3201 लॉन्च:फुल चार्ज पर 136km की रेंज का दावा, ओला S1 प्रो और एथर रिज्टा Z से मुकाबला

बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर इलेट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन चेतक 3201 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक स्कूटर 136km चल सकता है। इसकी कीमत 1.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है।

ये कीमत इंट्रोडक्टरी है, जो बाद में बढ़कर 1.40 लाख रुपए हो जाएगी। आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद सकते हैं। स्पेशल एडिशन स्कूटर के टॉप-स्पेक प्रीमियम वैरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी ने इसके लुक में भी बदलाव किया है और यह सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक कलर में अवेलबल है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *