Business News Update; share market, gold silver, petrol diesel, Retail inflation declined to 3.16% in April | अप्रैल में रिटेल महंगाई घटकर 3.16% पर आई: सोना ₹1,268 बढ़कर ₹94,344 पर पहुंचा, चांदी ₹96,820 किलो बिक रही

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Retail Inflation Declined To 3.16% In April

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई से जुड़ी रही। भारत में रिटेल महंगाई अप्रैल में घटकर 3.16% पर आ गई है। ये महंगाई का 69 महीनों का निचला स्तर है। वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,268 बढ़कर ₹94,344 पर पहुंच गया है। चांदी का भाव ₹1,094 बढ़कर ₹96,820 हो गया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • अप्रैल महीने के थोक महंगाई के आंकड़े आएंगे।
  • टाटा पावर के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. अप्रैल में रिटेल महंगाई घटकर 3.16% पर आई: ये करीब 6 साल में सबसे कम, खाने-पीने के सामान की कीमतों में कमी से घटी महंगाई

भारत में रिटेल महंगाई अप्रैल में घटकर 3.16% पर आ गई है। ये महंगाई का 69 महीनों का निचला स्तर है। जुलाई 2019 में महंगाई 3.15% रही थी। खाने-पीने के सामान की कीमतों में लगातार नरमी के कारण रिटेल महंगाई घटी है।

इससे पहले मार्च महीने में रिटेल महंगाई 3.34% रही थी। ये महंगाई का 67 महीने का निचला स्तर था। आज यानी, मंगलवार 13 मई को रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए गए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएगा भारत: एल्युमिनियम-स्टील इंपोर्ट पर 25% ड्यूटी वसूल रहा US, ₹64500 करोड़ का इंपोर्ट प्रभावित हो सकता है

भारत ने स्टील और एल्युमीनियम पर अमेरिकी टैरिफ के जवाब में वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) के नियमों के मुताबिक रीटेलिएटरी यानी जवाबी शुल्क लगाने की बात कही है। अमेरिका अपने बिजनेस सेफ्टी का हवाला देते हुए इन प्रोडक्ट्स पर 2018 से टैरिफ वसूल रहा है।

WTO के अनुसार, इससे भारतीय उत्पाद के 7.6 बिलियन डॉलर (करीब ₹64,512 करोड़) के आयात पर असर पड़ेगा, जिसमें करीब 1.91 बिलियन डॉलर (करीब ₹16,213 करोड़) का ड्यूटी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. एयरटेल का चौथी तिमाही में मुनाफा 432% बढ़ा: ये 11,022 करोड़ रुपए रहा, रेवेन्यू 27% बढ़ा; ₹16 डिविडेंड देगी कंपनी

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 11,022 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 432% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,072 करोड़ रुपए था।

जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 47,876 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में एयरटेल ने 37,599 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 27% बढ़ा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. गुरुग्राम में दूसरा ट्रम्प टावर्स प्रोजेक्ट लॉन्च: पहले दिन ही ₹3,250 करोड़ के सभी 298 अल्ट्रा लग्जरी फ्लैट्स बिके, इनमें ₹125 करोड़ के पेंट हाउस भी शामिल

गुरुग्राम में दूसरे ट्रम्प टावर्स प्रोजेक्ट के सभी अल्ट्रा लग्जरी फ्लैट्स पहले दिन ही बिक चुके हैं। स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स ने मंगलवार (13 मई) को इसकी घोषणा की है। इन सभी फ्लैट्स का कंस्ट्रक्शन अभी चल ही रहा है।

डेवलपर्स ने बताया कि लॉन्च के दिन ट्रम्प रेजिडेंस गुड़गांव ने 3,250 करोड़ रुपए के अलॉटमेंट दर्ज किए, जो देश में अब तक की सबसे बड़ी लग्जरी डील में से एक बना दिया है। इस प्रोजेक्ट में अल्ट्रा-प्रीमियम पेंट हाउस भी शामिल हैं, जिसकी कीमत 125 करोड़ रुपए है। यह सभी पेंट हाउस भी सोल्ड आउट हो चुके हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही में मुनाफा 51% कम हुआ: रेवेन्यू 0.53% बढ़कर ₹1.19 लाख करोड़ रहा, ₹6 डिविडेंड देगी कंपनी

ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 8,470 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 51.34% कम रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17,407 करोड़ रुपए था।

जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 1.19 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 1.18 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 0.53% बढ़ा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…

बेहतर ब्याज और रेगुलर कमाई के लिए मंथली इनकम अकाउंट: इसमें निवेश से हर महीने ₹9,250 तक की कमाई, जानें इससे जुड़ी खास बातें

एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक, HDFC और SBI सहित कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। ऐसे में अगर इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के बारे में भी जान लेना चाहिए।

इस स्कीम में अभी 7.4% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसके जरिए आप अपने लिए हर महीने 9,250 रुपए की इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। इस स्कीम में 5 साल के निवेश करना होता है। हम आपको इस स्कीम के बारे में बता रहे हैं…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *