- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, Retail Wholesale Inflation
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर रिटेल और थोक महंगाई से जुड़ी रही। खराब मौसम और सब्जियों के महंगे होने से सितंबर महीने में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.49% पर पहुंच गई है। अगस्त में ये 3.65% पर थी। यह 9 महीने के उच्चतम स्तर पर है।
वहीं सितंबर महीने में थोक महंगाई बढ़कर 1.84% पर पहुंच गई है। इससे पहले अगस्त में थोक महंगाई घटकर 1.31% पर आ गई थी। जुलाई में ये 2.04% पर थी।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- हुंडई मोटर इंडिया का IPO ओपन होगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. सितंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.49% पर पहुंची: यह 9 महीने में सबसे ज्यादा; सब्जियों की महंगाई दर 11% से बढ़कर 36% हुई
खराब मौसम और सब्जियों के महंगे होने से सितंबर महीने में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.49% पर पहुंच गई है। अगस्त में ये 3.65% पर थी। यह 9 महीने के उच्चतम स्तर पर है।
वहीं, खाद्य महंगाई दर 5.66% से बढ़कर 9.24% हो गई है। शहरी महंगाई भी महीने-दर-महीने आधार पर 3.14% से बढ़कर 5.05% हो गई है। ग्रामीण महंगाई 4.16% से बढ़कर 5.87% पर पहुंच गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. सितंबर में थोक महंगाई बढ़कर 1.84% पर पहुंची: सब्जियों और खाने-पीने की चीजें महंगी हुईं, अगस्त में ये 1.31% पर थी
सितंबर महीने में थोक महंगाई बढ़कर 1.84% पर पहुंच गई है। इससे पहले अगस्त में थोक महंगाई घटकर 1.31% पर आ गई थी। जुलाई में ये 2.04% पर थी। सब्जियों और खाने-पीने के चीजों के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ी है।
रोजाना की जरूरत वाले सामानों की महंगाई दर 2.42% से बढ़कर 6.69% हो गई। खाने-पीने की चीजों की महंगाई 3.26% से बढ़कर 9.47% हो गई। फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर -0.67% से घटकर 4.05% रही। मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 1.22% से घटकर 1% रही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. सोना पहली बार ₹76,000 के पार बंद हुआ: चांदी ₹63 बढ़कर ₹90,026 प्रति किलो हुई, साल के आखिर तक ₹78 हजार तक जा सकता है गोल्ड
सोना 14 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 509 रुपए बढ़कर 76,132 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार बंद होने पर सोने का भाव 378 रुपए की बढ़त के साथ 76,001 रुपए पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले इसके दाम 75,623 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं, चांदी की कीमत में भी आज बढ़त रही। ये 537 रुपए बढ़कर 90,500 रुपए प्रति किलो हो गई। हालांकि, कारोबार बंद होने पर यह 63 रुपए बढ़कर 90,026 रुपए हो गई। इससे एक दिन पहले चांदी 89,963 रुपए पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुकी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. रिलायंस को जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹16,563 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर ये 4.77% कम; जियो का नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर ₹6,231 करोड़ रहा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसमें कंपनी को 16,563 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 4.77% की कमी आई है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 17,394 करोड़ रुपए रहा था।
वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की आय (रेवेन्यू) 2,35,481 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2,34,956 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर इसमें 0.22% की मामूली बढ़ोतरी हुई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. धर्मा प्रोडक्शन्स में हिस्सेदारी खरीद सकती है रिलायंस: इसमें करण जौहर की 90.7% और उनकी मां की 9.24% हिस्सेदारी
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) बॉलीवुड फिल्म डॉयरेक्टर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इकोनॉमिक टाइम्स (ET) ने मामले से परिचित लोगों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
इस डील से तेल से लेकर टेलीकम्युनिकेशन तक के बिजनेस से जुड़ी कंपनी की भारतीय कंटेंट प्रोडक्शन इंडस्ट्री में स्थिति मजबूत होगी। इस डील के जरिए RIL धर्मा प्रोडक्शन्स में कितनी हिस्सेदारी कितने में खरीद सकती है, इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. AI पर ज्यादा निर्भरता फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए खतरा: RBI गर्वनर बोले- बैंक AI का फायदा लें, उनको फायदा नहीं उठाने दें
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते रिस्क पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि AI पर जरूरत से ज्यादा डिपेंडेंसी फाइनेंशियल कमजोरियों को बढ़ा सकता है।
सोमवार को नई दिल्ली में RBI की 90वीं एनिवर्सरी पर आयोजित ‘सेंट्रल बैंकिंग एट क्रॉसरोड्स’ टॉपिक पर आयोजित कार्यक्रम में दास ने दुनियाभर में बढ़ते कर्ज पर भी चिंता जताई।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…