Business News Update, share market, gold silver, petrol diesel price today, India GDP, Business News Live, gold silver rate, ATM, Cash, RBI, Central employees, Dearness Allowance, Restaurant, | ATM से कैश निकालना ₹2 महंगा होगा: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया, रेस्टोरेंट फूड-बिल में सर्विस चार्ज नहीं लगेगा

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update, Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel Price Today, India GDP, Business News Live, Gold Silver Rate, ATM, Cash, RBI, Central Employees, Dearness Allowance, Restaurant,

नई दिल्ली34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर ATM से जुड़ी रही। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने शुक्रवार को ATM विड्रॉल फीस बढ़ाने का ऐलान किया। नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 मई से ग्राहकों को मंथली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर हर ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए का भुगतान करना होगा।

वहीं, सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार (28 मार्च) को हुई कैबिनेट मीटिंग में DA बढ़ोतरी पर फैसला हुआ। इससे पहले जुलाई 2024 में सरकार ने 3% बढ़ोतरी की थी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. एक मई से ATM से कैश निकालना महंगा होगा: RBI ने विड्रॉल फीस ₹2 बढ़ाई, 5 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद चार्ज ₹21 से ₹23 हो जाएगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने शुक्रवार को ATM विड्रॉल फीस बढ़ाने का ऐलान किया। नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 मई से ग्राहकों को मंथली फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर हर ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल 2 रुपए का भुगतान करना होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. आठवें वेतन आयोग से पहले बड़ी सौगात: सरकार ने बढ़ाया केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 1 करोड़ 15 लाख लोगों को होगा फायदा

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार (28 मार्च) को हुई कैबिनेट मीटिंग में DA बढ़ोतरी पर फैसला हुआ। इससे पहले जुलाई 2024 में सरकार ने 3% बढ़ोतरी की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. रेस्टोरेंट फूड-बिल में सर्विस चार्ज नहीं लगा सकते: दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी की गाइडलाइन, रेस्टोरेंट एसोसिएशन पर ₹1 लाख जुर्माना लगाया

रेस्टोरेंट अब फूड बिल में अनिवार्य सर्विस चार्ज नहीं लगा सकते हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) की 2022 में जारी गाइडलाइन यानी दिशा-निर्देशों को बरकरार रखा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर: 10 ग्राम सोने का दाम ₹747 बढ़कर ₹89,164 हुआ; चांदी 1,117 रुपए चढ़कर ₹1,00,892 हुई

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (28 मार्च) को सोना-चांदी ने ऑल टाइम हाई बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 747 रुपए बढ़कर 89,164 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे पहले 20 मार्च को सोने ने 88,761 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. अमेजन फाउंडर बेजोस जून में गर्लफ्रेंड सांचेज से शादी करेंगे: इटली के वेनिस में वेडिंग सेरेमनी, इवांका ट्रंप और किम कार्दशियन जैसे सेलेब्स शामिल होंगे

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के फाउंडर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी जेफ बेजोस (60) अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज (55) से शादी करने जा रहे हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक ये शादी इटली के वेनिस शहर में 26 से 29 जून के बीच होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें

स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं: दिसंबर-2023 के बाद से दरें नहीं बदलीं, सुकन्या समृद्धि पर 8.2% ब्याज मिलता रहेगा

सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। यह लगातार पांचवीं तिमाही है, जब सरकार ने इन स्कीम्स की ब्याज दरें नहीं बदली हैं। शुक्रवार (28 मार्च) को वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *