Business News Update; share market, gold Silver, petrol diesel, jane street, SEBI | अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम में मिलेंगे NPS वाले टैक्स बेनिफिट: समय से पहले लोन चुकाने पर अब नहीं लगेगा चार्ज, मुकेश अंबानी 15 ब्रांड्स को मिलाकर नई कंपनी बनाएंगे

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Jane Street, SEBI

नई दिल्ली55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर जेन स्ट्रीट ग्रुप से जुड़ी रही। SEBI ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप और उससे जुड़ी 3 कंपनियों पर बैन लगा दिया है। अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म पर इंडेक्स एक्सपायरी के दिन कीमतों में हेराफेरी करने का आरोप लगा है। वहीं नेशनल पेमेंट स्कीम (NPS) के तहत मिलने वाले टैक्स बेनिफिट्स अब नई शुरू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में भी मिलेंगे।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. बाजार को चढ़ाती-गिराती थी अमेरिकी फर्म: SEBI ने बैन लगाया, ₹4,844 करोड़ की अवैध कमाई की; आम निवेशकों को नुकसान

SEBI ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप और उससे जुड़ी 3 कंपनियों पर बैन लगा दिया है। अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म पर इंडेक्स एक्सपायरी के दिन कीमतों में हेराफेरी करने का आरोप लगा है। SEBI ने 4,843.57 करोड़ रुपए की अवैध कमाई को जब्त करने का आदेश भी दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. मुकेश अंबानी 15 ब्रांड्स को मिलाकर नई कंपनी बनाएंगे: न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स लिमिटेड ₹8.5 लाख करोड़ से ज्यादा वैल्युएशन पर IPO लाएगी

मुकेश अंबानी ने अपनी लीडरशिप वाले कॉरपोरेट ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज में रीस्ट्रक्चरिंग की एक प्रोसेस शुरू की है। इसमें कैंपा कोला जैसे 15 से ज्यादा FMCG ब्रांड्स को मिलाकर एक नई कंपनी बनाई जा रही है, जो अभी रिलायंस रिटेल वेंचर्स का हिस्सा हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. HDFC के CEO शशिधर को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं: FIR रद्द करने की याचिका खारिज; लीलावती ट्रस्ट ने धोखाधड़ी का केस किया था​​​​​​​

HDFC बैंक के CEO और MD शशिधर जगदीशन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने लीलावती ट्रस्ट से जुड़े मामले में उनके खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया।​​​​​​​ अब मामले की सुनवाई 14 जुलाई को निचली अदालत में होगी। जस्टिस पीएस नरसिम्हा और आर महादेवन की बेंच ने कहा कि जब बॉम्बे हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है, तो सुप्रीम कोर्ट का दखल देना सही नहीं है।​​​​​​​

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. अब समय से पहले लोन चुकाने पर नहीं लगेगा चार्ज: RBI का नया नियम 1 जनवरी 2026 से लागू होगा, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें​​​​​​​

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने लोन लेने वालों को राहत दी है। दरअसल, RBI ने फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट वाले लोन पर प्री-पेमेंट चार्ज खत्म करने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक का यह नया नियम 1 जनवरी 2026 से लागू होगा। अगर कोई व्यक्ति समय से पहले अपने लोन को थोड़ा या पूरा चुकाता है, तो बैंक ये चार्ज वसूलता था। ​​​​​​​

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम में मिलेंगे NPS वाले टैक्स बेनिफिट: फाइनेंस मिनिस्ट्री ने किया ऐलान, जानें UPS चुनने वाले सरकारी कर्मचारियों को क्या-क्या मिलेगा?​​​​​​​

नेशनल पेमेंट स्कीम (NPS) के तहत मिलने वाले टैक्स बेनिफिट्स अब नई शुरू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में भी मिलेंगे। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने शुक्रवार (4 जुलाई) को अपने इस फैसले की घोषणा की है। मिनिस्ट्री ने कहा कि यह कदम मौजूदा NPS स्ट्रक्चर के साथ समानता सुनिश्चित करेगा और UPS चुनने वाले कर्मचारियों को टैक्स रिलीफ और इंसेंटिव प्रोवाइड करेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. भारतीय शेयर बाजार में ₹4,843 करोड़ की हेराफेरी: इससे छोटे निवेशकों को नुकसान हुआ; जेन स्ट्रीट घोटाले के 5 जरूरी सबक​​​​​​​

भारतीय शेयर बाजार में जेन स्ट्रीट ग्रुप मामले ने एक बड़े घोटाले को उजागर किया है। SEBI ने इस अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी पर बाजार में 4,843.57 करोड़ रुपए के हेरफेर का आरोप लगाया है। इससे घोटाले से छोटे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। यहां सवाल-जवाब में समझें रिटेल निवेशकों लिए 5 जरूरी सबक…​​​​​​​

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *