Business News Update; share market, gold silver, petrol diesel, gas cylinder | 31 रुपए सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं, जियो ने ₹395 और ₹1559 वाले प्लान बंद किए


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Gas Cylinder

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर कॉमर्शियल गैस से जुड़ी रही।​​​​​​ 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपए तक सस्ता हो गया है। वहीं रिलायंस जियो ने टैरिफ की दरों में 25% इजाफा करने के बाद अपने दो किफायती रिचार्ज प्लान्स- 395 रुपए और 1559 रुपए को बंद कर दिया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. जियो, एयरटेल, वोडाफोन के रिचार्ज महंगे होंगे: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपए तक सस्ता; सिम चोरी हुई तो नई 7 दिनों में मिलेगी

नया महीना यानी जुलाई अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सोमवार से 31 रुपए तक सस्ता हो गया है। वहीं अब आप फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क जैसी फिनटेक कंपनियों के जरिए 26 बैंकों के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

इसके अलावा सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर अब आपको नया सिम लेने के लिए 7 दिनों का इंतजार करना होगा। पहले ये तुरंत मिल जाती थी। सोमवार से हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां भी महंगी हो गईं। कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की कीमतें 1,500 रुपए तक बढ़ा दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. जियो ने ₹395 और ₹1559 वाले प्लान बंद किए: 3 जुलाई से 25% तक महंगे हो जाएंगे रिचार्ज, एयरटेल और VI के भी टैरिफ रेट बढ़े

रिलायंस जियो ने टैरिफ की दरों में 25% इजाफा करने के बाद अपने दो किफायती रिचार्ज प्लान- 395 रुपए और 1559 रुपए को बंद कर दिया है। इन दोनों प्लान में 5G नेटवर्क के साथ एक्सटेंडेड वैलिडिटी मिलती थी।

395 रुपए वाले प्लान में जियो यूजर्स को 6GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी और 1559 रुपए वाले प्लान में 24GB डेटा और 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। बढ़े हुए रिचार्ज रेट्स 3 जुलाई से लागू हो रही हैं, ऐसे में जियो यूजर्स इन दोनों प्लान्स से रिचार्ज कर सस्ते दाम में अपनी वैलिडिटी बढ़ा सकते थे। इससे कंपनी की कमाई कम हो सकती थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. जून में 1,389 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए: ये पिछले साल से 49% ज्यादा, इसके जरिए ₹20.07 लाख करोड़ की राशि ट्रांसफर हुई

जून 2024 में यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम यानी UPI के जरिए 1,389 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए। इस दौरान टोटल 2,007 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। ट्रांजैक्शन की संख्या में सालाना आधार पर 49% की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, इसके जरिए ट्रांसफर की जाने वाली राशि में 36% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी जून 2023 में 934 करोड़ ट्रांजैक्शन के जरिए 14.75 लाख करोड़ रूपए का लेनदेन हुआ था। वहीं, पिछले महीने की तुलना में ट्रांजैक्शन की संख्या में 1% और ट्रांसफर की गई राशि में 2% की कमी आई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. पतंजलि-आयुर्वेद का ‘होम एंड पर्सनल केयर’ बिजनेस खरीदेगी पतंजलि फूड्स: 1,100 करोड़ रुपए में होगी डील, कंपनी का शेयर 7.45% चढ़ा

पतंजलि फूड्स लिमिटेड के बोर्ड ने अपनी पेरेंट कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के ‘होम एंड पर्सनल केयर’ बिजनेस को खरीदने के प्रपोजल को मंजूरी दे दी है। इस बिजनेस को खरीदने के लिए पतंजलि फूड्स लंपसम वैल्यूएशन पर 1,100 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

पतंजलि फूड्स लिडिंग FMCG कंपनी बनना चाहती है, इसलिए यह अधिग्रहण कर रही है। पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) के होम एंड पर्सनल केयर बिजनेस की वर्तमान में भारत के FMCG स्पेस में एक मजबूत ब्रांड इक्विटी है। इसके अलावा देश भर में इसका एक लॉयल कंज्यूमर बेस है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. निवा बूपा ने SEBI के पास ड्राफ्ट-पेपर्स जमा किए: IPO के जरिए 3,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए हैं। कंपनी इस IPO के जरिए 3,000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। इस कंपनी को पहले मैक्स बूपा लाइफ इंश्योरेंस के नाम से जाना जाता था।

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी फ्रेश शेयर्स के जरिए 800 करोड़ रुपए और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 2,200 करोड़ रुपए जुटाएगी। OFS के माध्यम से, बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई, ₹320 करोड़ जुटाने के लिए अपनी 62.27% हिस्सेदारी बेचेगी। फेटल टोन LLP 1,880 करोड़ रुपए के लिए 27.86% हिस्सेदारी बेचेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. जोमैटो का शेयर 1.5% चढ़कर 203 रुपए पर बंद: टैक्स नोटिस के बाद सुबह 1.5% गिरा था, 6 महीने में 63% का रिटर्न दिया

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के शेयर सोमवार को फोकस में रहे, क्योंकि कंपनी को कर्नाटक के टैक्स डिपार्टमेंट से 9.5 करोड़ रुपए का GST डिमांड नोटिस मिला था। ये नोटिस वित्त वर्ष 2020 के लिए मिला है। इसमें इंटरेस्ट और जुर्माना शामिल है।

जोमैटो के शेयर सोमवार को सुबह करीब 1.5% की गिरावट के साथ 197 रुपए पर कारोबार कर रहा था। हालांकि बाद में इसमें तेजी देखने को मिली और यह 1.5% चढ़कर 203 रुपए पर बंद हुआ। 6 महीने में शेयर ने 63% का रिटर्न दिया है। एक साल में शेयर में 169% की तेजी देखने को मिली है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें…

ICICI बैंक में अब मिलेगा FD पर ज्यादा ब्याज: फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 7.75% तक का रिटर्न, यहां देखें नई ब्याज दरें

ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स बढ़ा दिए हैं। अब ICICI बैंक में FD कराने पर आम जनता को 7.20% और सीनियर सिटीजन को 7.75% तक का ब्याज मिलेगा। बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स 3 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाए हैं। नई ब्याज दरें 1 जुलाई से लागू हो गई हैं।

अब आपको ICICI बैंक में FD कराने पर आम नागरिकों को 3.00% से लेकर 7.20% तक ब्याज मिलेगा। वहीं अगर वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो उन्हें यहां FD कराने पर उनको 3.50% से लेकर 7.75% तक ब्याज मिलेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक: 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 6 दिन कामकाज नहीं होगा

इस महीने यानी जुलाई 2024 में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे।

17 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। यहां हम आपको जून 2024 महीने की बैंक छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप अपने हिसाब से बैंक के काम निपटा सकें।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *