Business News Update; share market, gold silver, petrol diesel, ambani family wealth | पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं: अंबानी फैमिली की वेल्थ भारत की GDP का 10%, बजाज फाइनेंस पर टैक्स चोरी का आरोप

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Ambani Family Wealth

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर अंबानी फैमिली से जुड़ी रही। देश में सबसे वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में अंबानी फैमिली टॉप पर है। अंबानी फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन है, यह भारत की GDP का लगभग 10% है। वहीं डायरेक्टर जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस (DGGI) ने बजाज फाइनेंस को ₹341 करोड़ की कथित टैक्स चोरी को लेकर नोटिस जारी किया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • रिलायंस कम्युनिकेशन के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. अंबानी फैमिली की वेल्थ भारत की GDP का 10%: फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन, बजाज फैमिली ₹7.13 ट्रिलियन की वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर

देश में सबसे वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस की लिस्ट में अंबानी फैमिली टॉप पर है। बार्कलेज-हुरून इंडिया की मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस 2024 की लिस्ट के मुताबिक, अंबानी फैमिली की वैल्यूएशन ₹25.75 ट्रिलियन है, यह भारत की GDP का लगभग 10% है।

बार्कलेज-हुरून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की लीडरशिप में फैमिली का बिजनेस एम्पायर एनर्जी, रिटेल और टेलिकॉम सेक्टर्स का ऑपरेशन करता है। बार्कलेज-हुरून इंडिया की यह रैंकिंग 20 मार्च 2024 तक कंपनी की वैल्यूएशन पर बेस्ड है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. बजाज फाइनेंस पर ₹341 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप: DGGI ने भेजा नोटिस, ब्याज के साथ ₹850 करोड़ से ज्यादा देना होगा

डायरेक्टर जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस (DGGI) ने बजाज फाइनेंस को ₹341 करोड़ की कथित टैक्स चोरी को लेकर नोटिस जारी किया है। GST चोरी की जांच करने वाली एजेंसी ने 3 अगस्त के नोटिस में बजाज फाइनेंस पर सर्विस चार्ज को गलत तरीके से इंटरेस्ट चार्ज दिखाने का आरोप लगाया है। कंपनी ने यह टैक्स बचाने के लिए किया है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बजाज फाइनेंस ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. ट्रेंट को पहली तिमाही में ₹391 करोड़ का मुनाफा: टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी का रेवेन्यू 56% बढ़ा, शेयर में 12% तेजी रही

टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी ट्रेंट लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 391 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 135% की बढ़ोतरी हुई है। Q1FY24 (वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही) में कंपनी को 167 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कंपनी के संचालन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 4,104 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 56% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2,628 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. बर्जर पेंट्स को पहली तिमाही में ₹354 करोड़ का मुनाफा: रेवेन्यू 2% बढ़कर ₹3,091 करोड़ रहा, इनकम 2.77% बढ़ी; एक साल में 9% गिरा शेयर

बर्जर पेंट्स को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 353.56 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 0.23% की मामूरी कमी हुई है। Q1FY24 (वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही) में कंपनी को 354.35 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कंपनी के संचालन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 3,091 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 2.03% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 3,030 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20% चढ़कर 91.20 पर बंद: 76 रुपए पर फ्लैट लिस्टिंग हुई थी; इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पैक और मोटर्स बनाती है कंपनी

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर फ्लैट लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस ₹76 पर ही लिस्ट हुआ।

वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 0.01% नीचे ₹75.99 पर लिस्ट हुआ। हालांकि, दिनभर के कारोबार के बाद ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20% के अपर सर्किट के साथ ₹91.20 के स्तर पर बंद हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. सिट्रोएन बेसाल्ट SUV-कूपे ₹7.99 लाख कीमत पर लॉन्च: कार में 6 एयरबैग, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर के साथ 19.5kmpl का माइलेज, टाटा कर्व से टक्कर​​​​​​​

सिट्रोएन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पहली SUV-कूपे स्टाइल वाली कार बेसाल्ट लॉन्च कर दी है। कंपनी ने हाल ही में कार को अनवील किया था। कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस है। कार 6 वैरिएंट में पेश की गई है।

इसकी कीमत SUV-कूपे की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 13.57 लाख रुपए तक जाती है। ये इंट्रोडक्टरी कीमत है जो सिर्फ 31 अक्टूबर तक वैलिड है। इसके बाद कार की कीमत बढ़ा दी जाएंगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *