Business News Update; share market, gold silver, Paytm, bharatpe, Phonepe | पेटीएम ने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंस की एप्लीकेशन वापस ली: भारतपे-फोनपे ने सुलझाया ट्रेडमार्क विवाद, टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट-कैप ₹1.85 लाख करोड़ बढ़ा

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Paytm, Bharatpe, Phonepe

नई दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर पेटीएम से जुड़ी रही। पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (PGIL) ने इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) से अपने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंस की एप्लीकेशन को वापस ले लिया है। वहीं डिजिटल पेमेंट कंपनियों भारतपे ग्रुप और फोनपे ग्रुप ने ‘Pe’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर लंबे समय से चल रहे कानूनी विवाद को सुलझा लिया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार (27 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • LIC का चौथी तिमाही और सालाना रिजल्ट आएगा।
  • NALCO का चौथी तिमाही और सालाना रिजल्ट आएगा।
  • औफिस स्पेस सॉल्यूशंस का IPO बंद होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. पेटीएम ने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंस की एप्लीकेशन वापस ली: इससे वन97 कम्युनिकेशंस के ₹950 करोड़ बचेंगे, केवल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर काम करेगी कंपनी

वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की सहयोगी कंपनी पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (PGIL) ने इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) से अपने जनरल इंश्योरेंस लाइसेंस के एप्लीकेशन को वापस ले लिया है। कंपनी ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि लाइसेंस का एप्लीकेशन वापस लेने से मूल कंपनी को 950 करोड़ बचाने में मदद मिलेगी, जिसे PGIL में निवेश के लिए रखा गया था। PGIL ने कहा कि कंपनी जनरल इंश्योरेंस के लिए केवल डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर काम करती रहेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. भारतपे और फोनपे ने सुलझाया ट्रेडमार्क विवाद: दोनों कंपनियों के बीच ‘Pe’ के इस्तेमाल को लेकर पिछले 5 साल से विवाद चल रहा था

डिजिटल पेमेंट कंपनियों भारतपे ग्रुप और फोनपे ग्रुप ने ‘Pe’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर लंबे समय से चल रहे कानूनी विवाद को सुलझा लिया है। दोनों कंपनियों ने जॉइंट स्टेटमेंट में इस बात की जानकारी दी है कि इस विवाद को उन्होंने सुलझाकर आगे बिजनेस पर फोकस करने का फैसला किया है।

भारतपे और फोनपे पिछले 5 सालों से कई अदालतों में लंबे समय से चले आ रहे कानूनी विवादों में रही हैं। अब दोनों कंपनियों के बीच यह समझौता सभी ओपन ज्यूडिशियल प्रोसीडिंग्स को खत्म कर देगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. टॉप-10 कंपनियों में से 9 का मार्केट-कैप ₹1.85 लाख-करोड़ बढ़ा: रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹61 हजार करोड़ बढ़कर 20.03 लाख करोड़ हुई

पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.85 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी गेनर रही। इसका मार्केट कैप ₹61 हजार करोड़ बढ़कर 20.03 लाख करोड़ रहा है।

वहीं HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹38 हजार करोड़ बढ़कर ₹11.53 लाख करोड़ हो गया है। इसके अलावा LIC, भारती एयरटेल, HUL, इंफोसिस, SBI, ICICI बैंक और TCS की मार्केट वैल्यू बढ़ी है। जबकि, ITC के मार्केट कैप में गिरावट आई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. EaseMyTrip के फाउंडर अब गो फर्स्ट को नहीं खरीदना चाहते: निशांत पिट्टी ने बोली वापस ली, फरवरी में स्पाइसजेट के साथ मिलकर बोली लगाई थी​​​​​​​

ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) के को-फाउंडर और CEO निशांत पिट्टी ने नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन गो फर्स्ट को खरीदने की अपनी बोली वापस ले ली है। पिट्टी ने कहा, ‘सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद मैंने गो फर्स्ट की बोली से हटने का फैसला किया है।’

निशांत पिट्टी के मेजॉरिटी स्टेक वाली कंपनी बिजी बी ने गो फर्स्ट में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा दिखाई थी। इसके लिए फरवरी में बिजी बी ने स्पाइसजेट के MD और चेयरमैन अजय सिंह के साथ मिलकर बोली लगाई थी। बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड निशांत पिट्टी और अजय सिंह का एक ज्वाइंट वेंचर है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं वर्चुअल आधार: यह सभी जगह होता है मान्य, देखें इसे डाउनलोड करने की प्रोसेस​​​​​​​

आधार हमारे देश में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। कई बार हम इसके खोने या खराब होने के डर के कारण इसे अपने साथ नहीं रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसकी वर्चुअल कॉपी (PDF फाइल) भी डाउनलोड कर सकते हो।

इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होता और यह सभी जगह मान्य भी है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI के अनुसार वर्चुअल आधार या ई आधार भी आधार कार्ड की तरह सभी जगह मान्य होता है। हम इसे डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार को बाजार बंद था, तो 24 मई के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *