Business News Update; share market, gold silver, patanjali soan papdi | पतंजलि सोन पापड़ी क्वालिटी-टेस्ट में फेल: कोर्ट ने 3 लोगों को सुनाई जेल की सजा, नेचुरल्स आइसक्रीम के फाउंडर रघुनंदन श्रीनिवास कामथ का निधन

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर पतंजलि से जुड़ी रही। पतंजलि की सोन पापड़ी के क्वालिटी टेस्ट में फेल होने से जुड़े एक मामले में उत्तराखंड की एक अदालत ने कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर समेत तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुनाई है। वहीं भारत में टॉप आइसक्रीम ब्रांड्स में से एक नेचुरल्स आइसक्रीम के फाउंडर रघुनंदन श्रीनिवास कामथ का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज सोमवार (20 मई) को मुंबई में मतदान के कारण बंद रहेगा।
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ONGC और IRFC का चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. पतंजलि सोन पापड़ी क्वालिटी-टेस्ट में फेल: कोर्ट ने 3 लोगों को सुनाई जेल की सजा, 2019 में एक दुकान से सैंपल कलेक्ट किए गए थे

पतंजलि की सोन पापड़ी के क्वालिटी टेस्ट में फेल होने से जुड़े एक मामले में उत्तराखंड की एक अदालत ने कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर समेत तीन लोगों को छह महीने जेल की सजा सुनाई है। फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के सेक्शन 59 के तहत यह सजा सुनाई गई है।

इन तीन लोगों में पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क, लक्सर के असिस्टेंट जनरल मैनेजर अभिषेक कुमार, कान्हा जी डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड रामनगर के असिस्टेंड मैनेजर अजय जोशी; और दुकानदार लीलाधर पाठक शामिल है। पिथौरागढ़ के चीफ मजिस्ट्रेट, संजय सिंह ने यह सजा सुनाई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. नेचुरल्स आइसक्रीम के फाउंडर रघुनंदन श्रीनिवास कामथ का निधन: 70 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, 1984 में की थी कंपनी की शुरुआत

भारत में टॉप आइसक्रीम ब्रांड्स में से एक नेचुरल्स आइसक्रीम के फाउंडर रघुनंदन श्रीनिवास कामथ का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 17 मई शाम को मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।

कामथ के पिता कर्नाटक के मैंगलोर जिले के एक गांव में आम बेचते थे। कामथ ने अपने पिता के साथ कई साल तक सही फलों को चुनना और उन्हें प्रिजर्व करना सीखा। बिजनेस करने का सोचकर कामत मुंबई आ गए। कामथ ने 14 फरवरी 1984 में अपना पहला आइसक्रीम ब्रांड नेचुरल्स शुरू किया। उन्होंने मुंबई के जुहू में पहला स्टोर खोला था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: लोकसभा इलेक्शन, FOMC मिनट्स से लेकर FII फ्लो तक, यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 900 कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे, लोकसभा इलेक्शन, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, FOMC मिनट्स, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी।

हालांकि, हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार (20 मई) को मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके बाद अगले दिन 21 मई यानी मंगलवार को बाजार में कारोबार होगा। यानी अगले हफ्ते सिर्फ चार दिन ही कारोबार होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

बर्थडे-शादी में मिले गिफ्ट्स पर भी लगता है इनकम टैक्स: रिटर्न भरते समय इनकी जानकारी देना जरूरी, एक्सपर्ट से जानें इसको लेकर क्या हैं नियम

वित्त वर्ष 2023-24 (असेसमेंट ईयर 2024-25) के लिए 31 जुलाई 2024 तक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना है। ITR फाइल करते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इन्हीं में से एक है आपको मिले गिफ्ट्स की सही जानकारी देना। ITR फाइल करते समय दिवाली, बर्थडे, एनिवर्सरी या किसी भी अन्य मौके पर मिलने वाले गिफ्ट्स की जानकारी भी देनी होती है।

ऐसे में आपको ITR भरते समय इस बात का ध्‍यान रखना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको इनकम टैक्‍स विभाग से नोटिस मिल सकता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) आनंद जैन (इंदौर) आपको गिफ्ट पर लगने वाले टैक्स के बारे में बता रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

पैसे की जरूरत पड़ने पर गोल्ड लोन सहित कई ऑप्शन: FD पर लोन और म्यूचुअल-फंड पर कर्ज जैसे विकल्पों पर भी कर सकते हैं गौर

पैसे की अचानक जरूरत पड़ने पर लोन लेना पड़ सकता है। इसके कई विकल्प हैं। आप FD पर लोन, गोल्ड लोन या म्यूचुअल फंड पर कर्ज ले सकते हैं। पर्सनल लोन भी एक विकल्प है। सभी की अपनी खूबियां और खामियां हैं। ब्याज दर, कर्ज तत्काल मिलने की सहूलियत और कम दस्तावेज की जरूरत इसके पैमाने हैं। इस आधार पर शॉर्ट-टर्म लोन का कौन सा विकल्प बेहतर हो सकता है? आइए समझते हैं…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार को बाजार बंद था, तो शनिवार के शेयर मार्केट और शुक्रवार के सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *