Business News Update; share market, gold silver, IDFC First Bank | IDFC फर्स्ट बैंक और IDFC लिमिटेड का मर्जर होगा: ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल का निधन, ओयो IPO लाने के लिए दोबारा ड्राफ्ट जमा करेगी

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर IDFC फर्स्ट बैंक से जुड़ी रही। IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरहोल्डर्स ने IDFC लिमिटेड के बैंक में मर्जर को मंजूरी दे दी है। वहीं ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल का आज दोपहर चेन्नई में निधन हो गया है, वे 88 साल के थे।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार (19 मई) को छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. IDFC फर्स्ट बैंक और IDFC लिमिटेड का मर्जर होगा: बैंक के शेयरहोल्डर्स ने विलय को दी मंजूरी, NCLT भी जल्द दे सकता है अप्रूवल

IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरहोल्डर्स ने IDFC लिमिटेड के बैंक में मर्जर को मंजूरी दे दी है। बैंक ने इस बात की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की चेन्नई बेंच द्वारा शुक्रवार को मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में शेयरहोल्डर्स ने IDFC फर्स्ट बैंक और IDFC लिमिटेड के मर्जर को मंजूरी दी है।

IDFC फर्स्ट बैंक ने बताया कि मर्जर प्लान को 99.95% इक्विटी शेयरहोल्डर्स ने मंजूरी दी है। रिमोट ई-वोटिंग और ई-वोटिंग के जरिए यह फैसला हुआ है। मामले से परिचित लोगों के अनुसार, NCLT भी जल्द ही अपनी मंजूरी की घोषणा कर सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल का निधन: चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस, उन्हें आधुनिक भारतीय बैंकिंग का जनक कहा जाता था

ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल का आज दोपहर चेन्नई में निधन हो गया है, वे 88 साल के थे। उनके परिवार ने निधन के बारे में जानकारी दी। नारायणन वाघुल के परिवार ने कहा, ‘आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि पद्म भूषण नारायणन वाघुल का आज दोपहर अपोलो अस्पताल चेन्नई में निधन हो गया।’ वाघुल के परिवार में उनकी पत्नी, बेटी और बेटा हैं।

आधुनिक भारतीय बैंकिंग के जनक कहे जाने वाले वाघुल ने ICICI बैंक की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनका करियर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से शुरू हुआ, जहां उनकी प्रतिभा ने उन्हें चेन्नई की एक क्षेत्रीय शाखा से बॉम्बे के केंद्रीय कार्यालय में पहुंचा दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सेंसेक्स 88 अंक बढ़कर 74,005 पर बंद: निफ्टी में 35 अंक की तेजी रही, आज मार्केट में दो स्पेशल ट्रेडिंग सेशन हुए

शेयर बाजार शनिवार को छुट्‌टी के दिन भी ओपन हुआ। इस दौरान बाजार में दो स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 88 अंक की बढ़त के साथ 74,005 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 35 अंक की तेजी रही, ये 22,502 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली।

दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन में पहला फेज 45 मिनट का हुआ, जो सुबह 9:15 बजे शुरू और 10:00 बजे तक हुआ। वहीं दूसरा स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन सुबह 11:45 बजे शुरू हुआ और दोपहर 12:30 बजे तक चला। डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. स्पाइसजेट के शेयर में आज करीब 5% की तेजी रही: कल दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पाइसजेट के प्रमोटर को दी थी राहत, नहीं भरने होंगे ₹579 करोड़

दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद आज स्पाइसजेट के शेयर में करीब 5% की तेजी देखने को मिल रही है। शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग में शेयर 4.90% की तेजी के साथ 62.67 के स्तर पर बंद हुआ।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बीते दिन 17 मई को हाईकोर्ट ने उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें कलानिधि मारन को ₹579 करोड़ ब्याज के साथ लौटाने का स्पाइसजेट और उसके मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह को निर्देश दिया गया था। यह फैसला नकदी की कमी से जूझ रही एयरलाइन के लिए राहत लेकर आया है। इसी का असर आज एयरलाइन के शेयर में देखने को मिला।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. ओयो IPO लाने के लिए दोबारा ड्राफ्ट जमा करेगी: मौजूदा DRHP वापस लेने के लिए आवेदन किया, ₹3.74 हजार करोड़ का रिफाइनेंसिंग प्लान

जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप के निवेश वाली हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो रूम्स IPO लाने के लिए फिर से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ओयो डॉलर बॉन्ड की बिक्री के जरिए 45 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अपनी री-फाइनेंसिंग की प्लानिंग को जल्द फाइनल करने वाली है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जेपी मॉर्गन 9% से 10% की अनुमानित सालाना ब्याज दर पर डॉलर बॉन्ड की बिक्री के माध्यम से रीफाइनेंसिंग के लिए लीड बैंकर हो सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

₹50 में आधार में अपडेट हो जाएगा नया मोबाइल नंबर: घर बैठे पता करें आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं, देखें प्रासेस

आधार कार्ड हमारे देश में एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। स्कूल-कॉलेज में एडमिशन और सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार काम आता है। आधार कार्ड से आपके चालू मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है। ऐसे में अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है या बंद हो गया है तो नए नंबर को आधार में अपडेट करवाना होता है।

अगर आपने भी आपने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है या पुराना नंबर बंद हो गया है तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप नया नंबर अपडेट कैसे कर सकते हैं। इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि आप ये कैसे पता कर सकते हैं कि आपके आधार नंबर के साथ मोबाइल लिंक है या नहीं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना फिर साढ़े 73 हजार रुपए के करीब पहुंचा, चांदी 3,108 रुपए महंगी हुई

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 13 मई को सोना 72,490 रुपए पर था, जो अब, यानी 18 मई को 73,383 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 893 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं चांदी की बात करें तो ये अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में ये 83,265 रुपए पर थी, जो अब अपने ऑल टाइम हाई 86,373 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं इस हफ्ते इसकी कीमत 3,108 रुपए बढ़ी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और शुक्रवार के सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *