Business News Update; share market, gold silver, Amul milk, milk, After Amul, Mother Dairy, Share Market, Fruit-Juice, Infosys, Mercedes | अमूल के बाद मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए: शेयर मार्केट 2700 अंक उछला; निवेशकों ने ₹13.7 लाख करोड़ कमाए, हाईवे पर टोल टैक्स 5% बढ़ा

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Amul Milk, Milk, After Amul, Mother Dairy, Share Market, Fruit Juice, Infosys, Mercedes

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर दूध से जुड़ी रही। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने 3 जून से दूध के दाम दो रुपए प्रति बढ़ा दिए हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव नतीजों से एक दिन पहले 3 जून को सेंसेक्स 2,777 पॉइंट की तेजी के साथ 76,738 और निफ्टी 808 पॉइंट चढ़कर 23,338 पर पहुंच गया। दोनों का ये ऑल टाइम हाई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट के साथ शेयर बाजार में तेजी देखी जा सकती है।
  • क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के IPO के सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन है।
  • MG ग्लॉस्टर SUV का स्टॉर्म एडिशन लॉन्च होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम : 2 रुपए लीटर इजाफा करने का फैसला, फुल क्रीम दूध अब 68 रुपए में मिलेगा

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने 3 जून से दूध के दाम दो रुपए प्रति बढ़ा दिए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि टोंड दूध की कीमत 54 रुपए से बढ़ाकर 56 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।

मदर डेयरी ने डेयरी किसानों से कच्चे दूध की कंपनी की खरीद लागत में इजाफे को कीमतों में बढ़ोतरी का जिम्मेदार ठहराया। मदर डेयरी ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाने के बावजूद हमने नहीं बढ़ाए थे। इसके अलावा, पूरे देश में गर्मी से दूध उत्पादन पर और असर पड़ने की संभावना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. लोकसभा रिजल्ट से एक दिन पहले बाजार 2700 अंक उछला : निवेशकों ने 13.7 लाख करोड़ कमाए, सेंसेक्स 76,468 और निफ्टी 23,263 के स्तर पर बंद

लोकसभा चुनाव नतीजों से एक दिन पहले 3 जून को सेंसेक्स 2,777 पॉइंट की तेजी के साथ 76,738 और निफ्टी 808 पॉइंट चढ़कर 23,338 पर पहुंच गया। दोनों का ये ऑल टाइम हाई है। हालांकि, बाद में बाजार अपने ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 2,507 पॉइंट चढ़कर 76,468 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़ा और 23,263 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों की वेल्थ लगभग 13,78,630 करोड़ रुपए बढ़ गई है। BSE का मार्केट कैप शुक्रवार को 4,12,12,881 करोड़ रुपए था जो आज यानी, 3 जून को बढ़कर 4,25,91,511 करोड़ रुपए पहुंच गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. NHAI ने औसतन 5% बढ़ाया टोल टैक्स : नई दरें आज से लागू, पहले 1 अप्रैल से होनी थी टोल टैक्स में बढ़ोतरी

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 3 जून से टोल टैक्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। देशभर के सभी टोल टैक्स की दरों में औसतन 5% की बढ़ोतरी की गई है। NHAI के एक अधिकारी के अनुसार, टोल टैक्स में यह बदलाव सालाना होलसेल प्राइस इंडेक्स (CPI) पर बेस्ड है, जो टोल हाईवे यूजर फीस को प्रभावित करता है।

1 अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया गया था, लेकिन भारत के चुनाव आयोग ने NHAI से कहा था कि वह राजमार्गों पर नई टोल दरों को लोकसभा चुनाव के बाद लागू करें। नेशनल हाईवे में होल सेल प्राइस इंडेक्स (थोक मूल्य सूचकांक) के आधार पर टोल टैक्स के रेट बढ़ाए जाते हैं। आमतौर पर हर साल 1 अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में बदलाव किया जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. ‘100% फ्रूट-जूस’ के दावों को लेबल और विज्ञापनों से हटाएं : FSSAI का फूड कंपनियों को निर्देश, कहा- फ्रूट जूस की गलत तरीके से मार्केटिंग कर रहीं कंपनियां

FSSAI ने सभी फूड कंपनियों को अपने फ्रूट जूस के लेबल और विज्ञापनों से ‘100% फ्रूट जूस’ के दावों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने सोमवार (3 जून) को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

इतना ही नहीं FSSAI ने सभी फूड कंपनियों को अपने मौजूदा प्री-प्रिंटेड पैकेजिंग मटेरियल्स को 1 सितंबर 2024 से पहले खत्म करने का भी निर्देश दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. इंफोसिस CEO ने FY-24 में ₹66.25 करोड़ वेतन लिया : सलिल पारेख IT सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दूसरे CEO बने

इंफोसिस के सलिल पारेख इंडियन IT सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दूसरे CEO बन गए हैं। कंपनी के CEO और MD पारेख ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में 66.25 करोड़ रुपए का एनुअल कंपनसेशन लिया है। कंपनी की लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।

पिछले फाइनेंशियल ईयर यानी FY24 के दौरान सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO विप्रो के पूर्व चीफ थिएरी डेलापोर्ट थे, जिन्होंने 20 मिलियन डॉलर (लगभग 166 करोड़ रुपए) वेतन लिया था। थिएरी डेलापोर्ट ने 6 अप्रैल को विप्रो से इस्तीफा दिया था। फिर उनकी जगह कंपनी ने श्रीनिवास पल्लिया को कंपनी का नया CEO और MD बनाया गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. ₹2000 के 97.82% नोट बैंकों में वापस आए : अब ₹7,755 करोड़ की करेंसी बाकी, 19 मई को नोट सर्कुलेशन से बाहर हुए थे

19 मई 2023 तक सर्कुलेशन में रहने वाले ₹2000 के 97.82% नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार (3 जून) को इसकी जानकारी दी है। RBI के अनुसार, 31 मई 2024 तक ₹7,755 करोड़ वैल्यू के नोट ही लोगों के पास बचे थे। इन नोटों के वापस लेने के ऐलान के समय देश में ₹3.56 लाख करोड़ वैल्यू के नोट सर्कुलेशन में थे।

RBI ने इसी साल 19 मई को ₹2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था। RBI ने कहा था कि ये नोट अब भी लीगल टेंडर बने रहेंगे। 2000 के नोट 2016 में हुए नोटबंदी के बाद सर्कुलेशन में आए थे। बैंकों में नोट बदलने या जमा करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2023 थी। अब केवल RBI के 19 इश्यू ऑफिस में नोट बदले या जमा किए जा सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. मर्सिडीज की C-क्लास सेडान और GLC SUV भारत में लॉन्च : 6 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है C-क्लास, कीमत ₹61.85 लाख से शुरू

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने सोमवार को भारतीय बाजार में C-क्लास सेडान और GLC SUV का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नए अपडेट के बाद दोनों कारें पहले से ज्यादा फीचर लोडेड हो गई हैं।

C-क्लास लाइनअप में मर्सिडीज-बेंज C300 AMG लाइन नया टॉप मॉडल है, जिसे C300d डीजल AMG लाइन की जगह पेश किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। वहीं, GLC SUV की शुरुआती कीमत 220d 4-मैटिक डीजल की कीमत 76.9 लाख रुपए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *