Business News Update; share market, gold silver, Amul milk | अमूल दूध 15 महीने बाद ₹2 महंगा हुआ: टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट-कैप ₹2.08 लाख-करोड़ घटा, रिलायंस टॉप लूजर रही


नई दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर अमूल दूध से जुड़ी रही। अमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दूध की नई कीमतें कल (सोमवार) सुबह से लागू होंगी।

वहीं पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.08 लाख करोड़ रुपए घटा है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इसका मार्केट कैप ₹67,792 करोड़ घटकर 19.34 लाख करोड़ हो गया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड का IPO ओपन होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. अमूल दूध 15 महीने बाद 2 रुपए महंगा हुआ: गोल्ड 66 रुपए और फ्रेश 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें कल से लागू होंगी

अमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दूध की नई कीमतें कल (सोमवार) सुबह से लागू होंगी।

फेडरेशन ने एक बयान में बताया कि, ऑपरेशन और प्रोडक्शन की कुल लागत में बढ़ोतरी के कारण दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब है ये कि MRP में 3-4% की वृद्धि होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट-कैप ₹2.08 लाख-करोड़ घटा: रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर रही, इसकी वैल्यू ₹67 हजार करोड़ घटकर 19.34 लाख करोड़ हुई

पिछले हफ्ते के कारोबार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 8 का कंबाइन मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.08 लाख करोड़ रुपए घटा है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इसका मार्केट कैप ₹67,792 करोड़ घटकर 19.34 लाख करोड़ हो गया है।

वहीं TCS का मार्केट कैप ₹65,577 करोड़ घटकर ₹13.27 लाख करोड़ पर आ गया है। इसके अलावा LIC, भारती एयरटेल, HUL, इंफोसिस, ICICI बैंक और ITC की मार्केट वैल्यू घटी है। जबकि, HDFC बैंक और SBI की मार्केट वैल्यू बढ़ी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. ललित मोदी फैमिली में कंपनी में हिस्सेदारी को लेकर विवाद‎: छोटे भाई समीर ने मां पर लगाया पिटवाने का आरोप, थाने में की शिकायत

सिगरेट और कन्फेक्शनरी (मिठाइयाँ, केक और चॉकलेट आदि) बनाने वाली‎ 11 हजार करोड़ रुपए की कंपनी ‎गॉडफ्रे ​फिलिप्स के प्रमोटर मोदी ‎परिवार में कंपनी के शेयरों के बंटवारे‎ को लेकर खींचतान बढ़ गई है। ‎‎डायरेक्टर बीना मोदी और उनके छोटे‎ बेटे व कंपनी के एग्जीक्यूटिव‎ डायरेक्टर समीर मोदी भिड़ गए हैं।‎

समीर ने मां बीना मोदी पर दिल्ली के‎ सरिता विहार थाने में हमला कराने की ‎शिकायत की है। उन्होंने आरोप‎ लगाया ​कि मां ने उन्हें बोर्ड मीटिंग में‎ आने से रोका। मां के कहने पर उनके ‎सुरक्षा कर्मियों ने उन पर हमला किया, ‎जिससे उनकी उंगली भी टूट गई।‎ उन्होंने कहा, मेरी उंगली में स्क्रू‎लगाकर जोड़ा गया है। डॉक्टरों ने‎ कहा यह हमेशा लगा रहेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. शेयर बाजार में अगले हफ्ते तेजी का अनुमान: लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट, RBI पॉलिसी से लेकर FII फ्लो तक, यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में अगले हफ्ते तेजी देखने को मिल सकती है। लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट, RBI पॉलिसी, डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी। यहां हम ऐसे फैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे अगले हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का IPO ओपन होगा: 5 जून तक बोली लगा सकेंगे रिटेल निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,960

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 3 जून को ओपन होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 3 जून से 5 जून तक बोली लगा सकेंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल 130.15 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी प्रमोटर और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 9,570,000 शेयर बेचेंगे। यह पूरी तरह OFS होगा, जिसमें कंपनी एक भी नए शेयर इश्यू नहीं करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. टाटा अल्ट्रोज रेसर प्रीमियम हैचबैक की बुकिंग शुरू: 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स के साथ 7 जून को लॉन्च होगी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹10 लाख

टाटा मोटर ने अल्ट्रोज रेसर का नया टीजर जारी करने के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर जाकर 21 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं।

यह रेगुलर अल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो-2023 में शोकेज किया गया था और फिर इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी पेश किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार 7 जून को भारत में लॉन्च हो सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

यूनियन बैंक में FD पर अब ज्यादा ब्याज: बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव, अब 8% तक का सालाना रिटर्न

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज की दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से 7.25% तक का सालाना ब्याज मिलेगा।

वहीं सीनियर सिटिजन्स को 4% से 7.75% तक का सालाना ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। वहीं सुपर सीनियर सिटिजन्स को 4.25% से 8% तक का सालाना ब्याज मिलेगा। ब्याज दरों में बदलाव 2 करोड़ से कम की FD पर किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल रविवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *