Business News Update; share market, gold silver all time high, VI, UPI | सोना ₹88,680 के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा: VI ने मुंबई में लॉन्च की 5G सर्विसेज, UPI इंसेंटिव स्कीम एक साल के लिए बढ़ी

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोने से जुड़ी रही। सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹326 बढ़कर ₹88,680 पर पहुंच गया। वहीं केंद्र सरकार ने UPI को प्रमोट करने के लिए इंसेंटिव स्कीम को एक साल के लिए बढ़ा दिया।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO ओपन होगा।
  • ओप्पो F29 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च होगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सोने ने ₹88,680 का ऑलटाइम हाई बनाया: चांदी ₹432 गिरकर ₹99,968 किलो पर आई, ₹92 हजार तक जा सकता है सोना

सोने की कीमत 19 मार्च को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹326 बढ़कर ₹88,680 पर ओपन हुआ। हालांकि इसके बाद ये थोड़ा नीचे आकर ₹88,649 पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमत ₹88,354 थी।

वहीं, एक किलो चांदी आज ₹432 सस्ती होकर ₹99,968 प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले कल चांदी का भाव ₹1,00,400 प्रति किलो था, जो इसका ऑल टाइम हाई भी है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार इस साल सोना ₹92 हजार तक जा सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

2. UPI इंसेंटिव स्कीम एक साल के लिए बढ़ी: 2 हजार रुपए के ट्रांजैक्शन पर दुकानदार को ₹3 मिलेंगे; सरकार 1500 करोड़ खर्च करेगी

केंद्र सरकार ने बुधवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को प्रमोट करने के लिए इंसेंटिव स्कीम को एक साल के लिए बढ़ा दिया। यह स्कीम 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगी और इस पर करीब 1,500 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

यह फैसला केंद्रीय कैबिनेट में लिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस स्कीम में रुपे डेबिट कार्ड और BHIM-UPI के जरिए 2,000 रुपए तक के पर्सन टू मर्चेंट (P2M) ट्रांजैक्‍शन करने पर छोटे दुकानदारों को 0.15% इंसेंटिव मिलेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

3. वोडाफोन आइडिया का शेयर 8% चढ़ा: VI ने मुंबई में लॉन्च की 5G सर्विसेज, सैटकॉम पार्टनरशिप के लिए स्टारलिंक से बातचीत कर रही कंपनी

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड यानी VI के शेयर में 19 मार्च (बुधवार) को 8% की तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 8.59% बढ़कर डे हाई 7.71 रुपए पर पहुंच गया था। हालांकि, कारोबार बंद होने पर VI का शेयर 5.07% बढ़कर 7.46 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर में यह तेजी VI के मुंबई में 5G सर्विसेज के लॉन्च करने के ऐलान के बाद आई है।

इसके अलावा VI ने यह भी बताया कि वह ईलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक और अमेजन की कुइपर के साथ भारत में सैटकॉम पार्टनरशिप के लिए भी बात कर रही है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस 5G रोलआउट से ग्राहकों को बड़े स्तर पर नेटवर्क कवरेज और कम कीमतों पर बेहतर मोबाइल एक्सपीरियंस मिलेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

4. फिजिक्सवाला ₹4,600 करोड़ का IPO लाएगी: एडटेक कंपनी ने सेबी के पास DRHP फाइल किया, ₹32,000 करोड़ हो सकती है वैल्यूएशन

डोमेस्टिक एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PW) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए सिक्योरिटी मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) प्री-फाइल किया है।

एडटेक फर्म इस IPO के जरिए 4,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस IPO में नए इश्यू और मौजूदा निवेशकों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिक्सचर होगा। ट्रैक्सन के लेटेस्ट डेटा के अनुसार PW की मौजूदा वैल्यूएशन करीब ₹32,000 करोड़ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

5. ओला के शोरूम्स पर फिर छापेमारी: महाराष्ट्र RTO के अधिकारियों ने 10 स्टोर को नोटिस भेजे; आल टाइम हाई से 65% गिरा शेयर

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शोरूम्स पर फिर से छापेमारी हुई है। मंगलवार को मुंबई के 10 से ज्यादा शोरूम्स पर चार RTO ऑफिस के अधिकारियों ने छापा मारा।

इन सभी शोरूम्स पर जरूरी ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं मिले। महाराष्ट्र मोटर व्हीकल्स डिपार्टमेंट के अधिकारी के अनुसार मुंबई (सेंट्रल, वेस्ट, ईस्ट और बोरीवली) के चार RTO ने इन स्टोर्स को नोटिस भेजा है। कार्रवाई के दौरान 10 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर जब्त भी किए गए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

अब आपके जरूरत की खबरें पढ़ें…

₹1 लाख रुपए के पार निकली चांदी: इस साल ₹1 लाख 8 हजार तक जा सकती है, ETF के जरिए इसमें कर सकते हैं निवेश

विदेश में मजबूत रुख के बीच स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की लगातार खरीदारी से सोना और चांदी के दाम रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। मंगलवार को चांदी 633 रुपए महंगी होकर पहली बार 1 लाख रुपए के पार निकलकर 1,00,400 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *