Business News Update; share market, gold silver all time high, SEBI | सोना पहली बार ₹74 हजार पार: चांदी ने ₹92,873 का ऑल टाइम हाई बनाया, शेयर बाजार का मार्केट-कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर पार

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। सोना और चांदी ने ऑल टाइम हाई बनाया। सोना 831 रुपए महंगा होकर 74,214 रुपए का हुआ। चांदी 6,500 रुपए महंगी होकर 92,873 रुपए की हुई। वहीं भारतीय शेयर मार्केट ने पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 416 लाख करोड़) का आकड़ा छू लिया।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज बुधवार (22 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • Paytm और पावर ग्रिड के चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।
  • औफिस स्पेस सॉल्यूशंस का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. सोना पहली बार ₹74 हजार के पार: चांदी ने ₹92,444 का ऑल टाइम हाई बनाया, एक ही दिन में 6 हजार रुपए बढ़ी कीमत

सोना और चांदी ने 21 मई को ऑल टाइम हाई बनाया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, कारोबार के दौरान 10 ग्राम सोना 839 रुपए महंगा होकर 74,222 रुपए का हो गया। वहीं कारोबार बंद होने पर सोना 831 रुपए महंगा होकर 74,214 रुपए का हुआ।

चांदी भी आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। ये 6,071 रुपए महंगी होकर 92,444 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई। कारोबार बंद होने पर चांदी 6,500 रुपए महंगी होकर 92,873 रुपए की हो गई। इससे पहले सोमवार 20 मई को चांदी 86,373 रुपए पर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. शेयर बाजार का मार्केट-कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर पार: 6 महीने से भी कम समय में 1 ट्रिलियन डॉलर बढ़ा, 29 नवंबर 2023 को यह 4 ट्रिलियन डॉलर था

भारतीय शेयर मार्केट ने 21 मई को पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 416 लाख करोड़) का आकड़ा छू लिया। मार्केट ने यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल की है जब लोकसभा चुनाव के चलते फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) भारत के मार्केट से अपना पैसा निकाल रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड सभी कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप दिन के कारोबार के दौरान 416 लाख करोड़ तक बढ़ गया। 29 नवंबर 2023 को 4 ट्रिलियन डॉलर से 21 मई को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने में दलाल स्ट्रीट को 6 महीने से भी कम समय लगा। हांगकांग, जापान, चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनियाभर में पांचवां सबसे बड़ा शेयर बाजार है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. अफवाह से शेयरों में उतार-चढ़ाव रोकने के लिए गाइडलाइन जारी: कंपनी को 24 घंटे में स्थिति साफ करनी होगी, 1 जून से लागू होगा नियम

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने स्टॉक मार्केट में अफवाहों की वजह से स्टॉक पर होने वाले असर से निपटने के लिए 21 मई को नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक, अगर किसी अनवेरिफाइड न्यूज या अफवाह की वजह से स्टॉक में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है तो 24 घंटे के अंदर कंपनी को उस खबर को कंफर्म करना होगा।

कंपनी को उस खबर पर तय समय अंदर अपनी स्थिति साफ करनी होगी। SEBI की गाइडलाइन के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर अफवाह की पुष्टि करने पर नियमों के तहत स्टॉक का ‘अन इफेक्टेड प्राइस ‘ माना जाएगा। ‘अन इफेक्टेड प्राइस ‘ किसी स्टॉक का वो स्तर होगा जो उस खबर या अफवाह के ना होने पर रहता। ये गाइडलाइन 1 जून से टॉप 100 लिस्टेड कंपनियों पर लागू होगी और दिसंबर 2024 तक अगली 150 कंपनियों पर लागू होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. BHEL का चौथी-तिमाही में मुनाफा 26% घटकर ₹489 करोड़: आय सालाना आधार पर 0.40% बढ़ी, 25 पैसे प्रति शेयर का लाभांश देगी कंपनी

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 26% घटकर ₹489.62 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹658.02 करोड़ रहा था।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 25 पैसे प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। BHEL ने 21 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत दी: इनकम टैक्स बकाया पर ब्याज माफ किया, कंपनियों के ₹3000 करोड़ बचेंगे

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया समेत देश की दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। SC ने इन कंपनियों के बकाया इनकम टैक्स पर लगने वाले ब्याज को पूरी तरह से माफ कर दिया है। इससे कंपनियों के करीब 3000 हजार करोड़ रुपए बचेंगे। कोर्ट ने 17 मई को ये फैसला सुनाया। इसमें सबसे ज्यादा राहत वोडाफोन आइडिया को मिलेगी।

सुप्रीम कोर्ट से टेलीकॉम कंपनियों को लाइसेंस फीस के हिस्से को रेवेन्यू एक्सपेंडीचर दिखाकर टैक्स छूट क्लेम के मामले में राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कंपनियों ने रेवेन्यू एक्सपेंडीचर दिखाकर जो कम टैक्स भरा है, उस रकम पर ब्याज नहीं देना होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. वीवो Y200 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: 64MP कैमरे के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलेगा, लॉन्चिंग प्राइस ₹24,999

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने अपना नया 5G स्मार्टफोन वीवो Y200 प्रो लॉन्च कर दिया है। Y-सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है।

वहीं, परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट दिया गया है। वीवो Y200 प्रो एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आने वाले सिंगल वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी है। यह सिल्क ब्लैक और सिल्क ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पड़ें…

ETF के जरिए करें सोने में निवेश: इन्हें ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए खरीद और बेच सकते हैं, बीते 1 साल में दिया 25% तक का रिटर्न

गोल्ड 74,000 रुपए प्रति 10 ग्राम का लेवल पार करके ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। IBJA के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 10,870 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।

एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में भी इसमें तेजी देखने को मिल सकती है और ये इस साल के आखिर तक 85 हजार तक जा सकता है। अगर आप भी सोने में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी गोल्ड ETFs में निवेश एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसने बीते 1 साल में 25% तक का रिटर्न दिया है। ऐसे में यहां हम आपको गोल्ड ETF के बारे में बता रहे हैं…

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *