Business News Update; share market, gold silver all time high, petrol diesel price today, zomato | सोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी 1 लाख के करीब: जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस ₹7 से बढ़ाकर ₹10 की; बायजूस पर चल सकती है दिवालिया कार्रवाई

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver All Time High, Petrol Diesel Price Today, Zomato

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बढ़ी खबर सोना चांदी से जुड़ी रही। सोना-चांदी के दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। IBJA के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 452 रुपए बढ़कर 78,703 रुपए पर पहुंच गया। वहीं जोमैटो ने फेस्टिव सीजन में प्लेटफॉर्म फीस 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दी है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • गोदावरी बायोरिफाइनरीज के IPO का दूसरा दिन है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. ₹78,703 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना: इस महीने अब तक ₹3,506 महंगा हुआ, चांदी भी ₹99,151 प्रति किलो पर पहुंची

सोना और चांदी 23 अक्टूबर को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 452 रुपए बढ़कर 78,703 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार बंद होने पर सोना 441 रुपए की बढ़त के साथ 78,692 रुपए पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले सोना 78,251 रुपए प्रति दस ग्राम था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. फेस्टिव सीजन में जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस 3 रुपए बढ़ाई: 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए की, शेयर करीब 3% चढ़कर 264 रुपए पर बंद

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने फेस्टिव सीजन में प्लेटफॉर्म फीस 7 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए कर दी है। कंपनी ने ऐप नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने आज यानी 23 अक्टूबर को ऐप नोटिफिकेशन में कहा- ‘यह शुल्क हमें जोमैटो को चालू रखने के लिए अपने बिलों का भुगतान करने में मदद करेगा। त्योहारी सीजन के दौरान सर्विसेस को बनाए रखने के लिए, इसमें थोड़ी बढ़ोतरी की गई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. बायजूस और BCCI के बीच समझौता नहीं होगा: सुप्रीम कोर्ट ने NCLAT का आदेश पलटा, इससे बायजूस पर दिवालिया कार्रवाई शुरू हो सकती है

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें एड-टेक फर्म बायजूस और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच 158 करोड़ रुपए के समझौते को मंजूरी दी गई थी।

कोर्ट ने समझौते के लिए दी जाने वाली 158.9 करोड़ रुपए की राशि को बोर्ड ऑफ क्रेडिटर्स के पास जमा करने का भी आदेश दिया है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ कर रही थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. पेटीएम को नए UPI यूजर्स जोड़ने की मंजूरी मिली: इस साल जनवरी में RBI ने लगाया था कंपनी पर प्रतिबंध, शेयर में 7% की तेजी

पेटीएम को NPCI ने नए UPI यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी दे दी है। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने 22 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी। UPI यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी के बाद पेटीएम के शेयर में आज करीब 7% की तेजी रही। ये 738 रुपए पर बंद हुआ। कल ये 5% गिरकर बंद हुआ था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. दूसरी तिमाही में TVS का मुनाफा 45% बढ़कर ₹560 करोड़: रेवेन्यू 14% बढ़कर ₹11,302 करोड़; जुलाई-सितंबर में कंपनी ने 12.30 लाख गाड़ियां बेचीं

ऑटोमोबाइल कंपनी TVS मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 560.49 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 45.07% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 386.34 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में TVS मोटर्स का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.78% बढ़कर 11,301.68 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 9,932.82 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *