Business News Update; share market, Gold silver all time high, Maruti, Hyundai, and Tata Motors | सोना ₹1.14 लाख के ऑलटाइम हाई पर: चांदी ₹1.35 लाख प्रति किलो पर पहुंची, टॉप-3 कंपनियों ने एक दिन में 51 हजार कारें बेचीं

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver All Time High, Maruti, Hyundai, And Tata Motors

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोने-चांदी से जुड़ी रही। सोने-चांदी के दाम एक बार फिर नए हाई पर पहुंच गए हैं। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 2159 रुपए बढ़कर 1,14,314 पर पहुंच गया। चांदी भी 2398 रुपए महंगी होकर 1,35,267 रुपए पहुंच गई। वहीं देश की टॉप 3 ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स ने नवरात्रि के पहले दिन रिकॉर्ड 51 हजार से ज्यादा कारें बेचीं।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सोना ऑलटाइम हाई पर, ₹2159 महंगा होकर ₹1.14 लाख पार: चांदी की कीमत भी ₹2398 बढ़ी, अब ₹1.35 लाख प्रति किलो पर पहुंची

मंगलवार, 23 सितंबर को सोने-चांदी के दाम एक बार फिर नए हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 2159 रुपए बढ़कर 1,14,314 पर पहुंच गया है। कल सोना ₹1,12,155 के ऑल टाइम हाई पर था। वहीं, चांदी भी 2398 रुपए महंगी होकर 1,35,267 रुपए पहुंच गई। कल इसका भाव 1,32,869 रुपए प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. टॉप-3 कंपनियों ने एक दिन में 51 हजार कारें बेचीं: GST घटने से दाम 4 साल पहले के बराबर हुए, मारुति का 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

देश की टॉप 3 ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स ने नवरात्रि के पहले दिन रिकॉर्ड 51 हजार से ज्यादा कारें बेचीं। GST की नई दरें 22 सितंबर से लागू होने की वजह से कार की कीमतें 4 साल पहले के बराबर पहुंच गई हैं। इसके अलावा कंपनियां 10% से ज्यादा फेस्टिव डिस्काउंट भी दे रही हैं। कारें सस्ती होने के बाद कंपनियों ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. रुपया रिकॉर्ड ऑल टाइम लो पर आया: डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर ₹88.49 पर पहुंचा, विदेशी सामान महंगे होंगे

रुपया 23 सितंबर को डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। सुबह के कारोबार में रुपया 88.49 तक लुढ़क गया, जो दो हफ्ते पहले के ऑल टाइम लो (88.46) को पार कर गया। सुबह रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 88.41 प्रति डॉलर पर खुला। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 88.31 पर बंद हुआ था। ये गिरावट तब हुई जब एशियाई बाजारों में डॉलर में थोड़ी सी कमी आई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. गेहूं-चना बेस्ड प्रोडक्ट बनाने वाली गणेश कंज्यूमर का IPO: MD बोले- बंगाल में हम नंबर वन, अब बिहार पर फोकस; पढ़े पूरा इंटरव्यू

1936 में कोलकाता के बुर्रा बाजार में एक छोटी रिटेल दुकान से शुरू हुई गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अब अपना IPO लेकर आई है। 22 सितंबर को खुला आईपीओ पहले दिन 12% सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशक इस इश्यू के लिए 24 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने IPO का प्राइस बैंड ₹306 से ₹322 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 46 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *