Business News Update; share market, Gold and silver at all time high, petrol diesel Price Today | सोना ₹1,00,533 प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर: चांदी का भाव ₹1,15,850 के पार, इमरजेंसी ट्रेन-टिकट के लिए एक दिन पहले आवेदन करना होगा

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold And Silver At All Time High, Petrol Diesel Price Today

नई दिल्ली50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। सोने-चांदी के दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,025 बढ़कर ₹1,00,533 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत ₹1,357 बढ़कर ₹1,15,850 प्रति किलो हो गई है। वहीं भारतीय रेलवे ने इमरजेंसी कोटा (EQ) में टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब यात्रियों को इमरजेंसी टिकट के लिए यात्रा से एक दिन पहले आवेदन करना होगा।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • नेस्ले इंडिया के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सोना ₹1,00,533 प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर: इस साल अब तक ₹24,371 महंगा हुआ, 1 लाख 4 हजार तक जा सकता है

सोने-चांदी के दाम 23 जुलाई को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,025 बढ़कर ₹1,00,533 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले ये ₹99,508 पर था। वहीं चांदी की कीमत ₹1,357 बढ़कर ₹1,15,850 प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी ₹1,14,493 पर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. इमरजेंसी ट्रेन-टिकट के लिए एक दिन पहले करना होगा आवेदन: रेलवे ने इमरजेंसी कोटा के नियम बदले; आज से लागू हुआ नियम

भारतीय रेलवे ने इमरजेंसी कोटा (EQ) में टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब यात्रियों को इमरजेंसी टिकट के लिए यात्रा से एक दिन पहले आवेदन करना होगा। यात्रा के दिन किए गए आवेदन अब से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह नियम आज से लागू हो गया है। रेलवे बोर्ड ने बताया कि ये बदलाव चार्ट तैयार करने की प्रोसेस को आसान बनाने और टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए किया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. Myntra पर ₹1654 करोड़ की गड़बड़ी का केस: ED ने विदेशी निवेश के गलत उपयोग का आरोप लगाया, फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स की जांच शुरू

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Myntra और उसकी सहयोगी कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। यह मामला करीब 1,654 करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा उल्लंघन से जुड़ा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी से लागू होगा: कर्मचारियों की मांग- पुरानी पेंशन स्कीम बहाल हो, हेल्थ-एजुकेशन फैसिलिटीज बढ़ाई जाएं

केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 से लागू करेगी। इस बीच स्टाफ रिप्रेजेंटेटिव ने हाल ही में आयोग को कई जरूरी सिफारिशें सौंपी हैं। इन सिफारिशों में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने और हेल्थ-एजुकेशन से जुड़े लाभों को बढ़ाने की मांग शामिल है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. इनकम टैक्स को समझना और आसान होगा: एक्ट में शब्दों को आधा कर 2.5 लाख कर रही सरकार; टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं होगा

सरकार टैक्स कानूनों को आसान बनाने के लिए नया इनकम टैक्स बिल लेकर आ रही है। इसमें टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए इनकम टैक्स एक्ट के शब्दों की संख्या को लगभग 50 फीसदी घटाकर करीब 5 लाख से 2.5 लाख किया गया है। सांसद और फाइनेंस सिलेक्ट कमेटी के चेयरमैन बिजयंत जय पांडा ने मंगलवार को इस कानूनी बदलाव के बारे में बात करते हुए कहा कि नए ड्राफ्ट बिल में इनकम टैक्स एक्ट में बहुत ही आसान फॉर्मूले और टेबल दिए गए हैं ताकि यह और सरल हो जाए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर MPV रेनो ट्राइबर लॉन्च: फेसलिफ्ट वर्जन में 21 एडवांस सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे, शुरुआती कीमत ₹6.29 लाख

रेनो इंडिया ने भारत में सबसे सस्ती 7 सीटर MPV (मल्टी पर्पस व्हीकल) रेनो ट्राइबर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस फेसलिफ्ट में नए डिजाइन और नए कलर ऑप्शन्स के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी दिए गए हैं। अब कार में 21 एडवांस सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे।

ट्राइबर को 4 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें ऑथेंटिक, इवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन शामिल हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपए रखी गई है। ये MPV का पहला बड़ा अपडेट है, जिसे 2019 में पहली बार लॉन्च किया गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *