Business News Update; share market, gold all time high, silver, Petrol diesel, SBI FD | पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: AI स्टार्टअप परप्लेक्सिटी खरीद सकती है एपल, ओप्पो का सस्ता मिलिट्री-ग्रेड स्मार्टफोन A5 लॉन्च

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold All Time High, Silver, Petrol Diesel, SBI FD

नई दिल्ली19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर एपल से जुड़ी रही। टेक दिग्गज एपल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप परप्लेक्सिटी को खरीदने का प्लान बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों के बीच यह डील 14 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1.21 लाख करोड़ रुपए में हो सकती है।

वहीं, मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 1.62 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल टॉप गेनर रही।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹1.62 लाख करोड़ बढ़ी: एयरटेल-HDFC टॉप गेनर, बजाज फाइनेंस की वैल्यू घटी; जानें मार्केट-कैप के घटने-बढ़ने के मायने

मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार में 1.62 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। इस दौरान टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल टॉप गेनर रही।

एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 54,056 करोड़ रुपए बढ़कर 11.04 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। इस दौरान देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड मार्केट कैप ₹50,070 करोड़ बढ़कर ₹19.82 लाख करोड़ हो गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. एपल का AI स्टार्टअप परप्लेक्सिटी को खरीदने का प्लान: ₹1.21 लाख करोड़ में हो सकती है डील; ऐसा हुआ तो ये कंपनी की सबसे बड़ी खरीद होगी

टेक दिग्गज एपल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप परप्लेक्सिटी को खरीदने का प्लान बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों के बीच यह डील 14 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1.21 लाख करोड़ रुपए में हो सकती है।

अगर ये डील हुई, तो ये एपल की अब तक की सबसे बड़ी खरीद होगी। इससे पहले एपल ने 2014 में 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 25,974 करोड़ रुपए में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बीट्स को खरीदा था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. ओप्पो का सस्ता मिलिट्री-ग्रेड स्मार्टफोन A5 लॉन्च: AI फीचर्स के साथ 50MP कैमरा के साथ 6000mAh बैटरी, शुरुआती कीमत ₹15499

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने शनिवार (21 जून) को भारतीय बाजार में नया सस्ता 5G स्मार्टफोन ओप्पो A5 लॉन्च कर दिया है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB रैम, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्मार्टफोन को 2 वैरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। इसके बेस मॉडल 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपए और 8GB रैम + 128GB मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। फोन मिस्ट वाइट और अरोरा ग्रीन कलर में अवेलेबल है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…

SBI FD vs पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट: निवेश से पहले जानें कहां कितना ब्याज मिल रहा, समझें कहां पैसा जल्दी डबल होगा

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD की ब्याज दरों में कटौती की है। ऐसे में अगर आप FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे पहले पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट की ब्याज दरों के बारे में जरूर जानना चाहिए।

इस स्कीम में अभी 7.5% तक ब्याज दिया जा रहा है। हम आपको SBI फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर और टाइम डिपॉजिट अकाउंट के बारे में बता रहे हैं। ताकि आप अपने हिसाब से सही जगह निवेश कर सकें।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शनिवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के मार्केट का हाल और सोना-चांदी के दाम जानिए

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *